ओटीटी पर मौजूद ढाई घंटे की सस्पेंस थ्रिलर क्लाइमैक्स घुमा देगी आपका दिमाग, Imdb से मिली है तगड़ी रेटिंग
DNA Movie आनंद और दिव्या अपने-अपने पास्ट को भुलाकर एक नई जिंदगी की शुरुआत करने की कोशिश करते हैं। लेकिन ये सच उन्हें जीने नहीं देता और बार-बार आकर टकराता है। दिव्या बॉर्डरलाइन पर्सनालिटी डिसऑर्डर से ग्रस्त है और दावा करती है कि उसके जन्म के कुछ ही मिनटों बाद उसके नवजात शिशु को किसी और शिशु से बदल दिया गया। इसकी इंवेस्टिगेशन ही मूवी की कहानी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। वीकेंड पर आए दिन कोई न कोई बढ़िया वेब सीरीज या मूवी रिलीज होती रहती है। इस समय से प्लेटफॉर्म पर ऐसे कंटेंट की भरमार है जो हर एक अगले सेकेंड में आपको सरप्राइज करने का दम रखते हैं। आज आपको ओटीटी पर मौजूद ऐसी ही एक एक्शन और इमोशनल ड्रामा थ्रिलर के बारे में बताएंगे जोकि आपको भी सोचने के लिए मजबूर कर देगी कि आखिर ऐसा हुआ क्यों?
जून में सिनेमाघरों में हुई थी रिलीज
हम बात कर रहे हैं जियो हॉट स्टार पर मौजूद फिल्म डीएनए की। तमिल फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर नेल्सन वेंकटेशन द्वारा निर्देशित ये फिल्म उन फिल्मों में से है जो आपको पलके झपकने का मौका नहीं देगी। फिल्म में दिव्या का रोल निमिषा सजयन ने निभाया है, जबकि आनंद के किरदार में अथर्व मुरली हैं। यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमघरों में रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें- 'कांतारा' की तरह ये साउथ फिल्म लाई बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, Saiyaara की नाक के नीचे से उड़ा ले गई करोड़ों
दिव्या को क्या होती है बीमारी?
फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के जीवन पर आधारित है जो बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से पीड़ित है। वह प्रेग्नेंट है और उसे लगता है कि अस्पताल वालों ने उसका बच्चा बदल दिया है। किसी को उसकी बात पर यकीन नहीं होता लेकिन उसके पति को इस पर पूरा भरोसा है। दोनों ही किरदार अपने बीते हुए कल की वजह से बोझ से दबे हुए हैं।
जबरदस्त थ्रिलर से भरी हुई है कहानी
आनंद को नशे की आदत है और वह एक ब्रेकअप से गुजरा है। नशे की लत ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी थी। दिव्या अपने डिसॉर्डर के कारण पहले से ही परिवार के लिए बोझ बनी है। इसके साथ ही मूवी का बैकग्राउंड स्कोर और थ्रिल इतना मजबूत है कि एक-एक सीन आपको अंदर से जैसे झकझोर देगा। आगे जाकर ये मामला बच्चा चोरी और इसके सिंडिकेट की कहानी कहता है और कई परते खुलती हैं।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें फिल्म
आनंद पत्नी की बातों पर विश्वास करते हुए बच्चे की खोज में निकल जाता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, पर्दे पर तनाव और रोमांच बढ़ता जाता है। अगर आप एक्शन और थ्रिलर के शौकीन हैं तो आपको ये कहानी जरूर पसंद आएगी। फिल्म को आईएमडीबी से 7.2 की रेटिंग मिली है। ये 19 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।