Andhera OTT Release: जल्द दस्तक देगी डर की सबसे खौफनाक कहानी, इस सुपरनेचुरल फिल्म को देखकर भूल जाएंगे सबकुछ
प्राइम वीडियो ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर आज अपनी अपकमिंग सुपरनैचुरल हॉरर सीरीज अंधेरा की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। इसमें प्रिया बापट करणवीर मल्होत्रा प्राजक्ता कोली और सुरवीन चावला लीड रोल में नजर आएंगे। सीरीज 14 अगस्त को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जानिए सभी डिटेल्स।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा में बीते दिनों छोरी, स्त्री 2, खौफ और भूल भुलैया 3 जैसी कई सारी ऐसी हॉरर फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद से ऐसी फिल्मों का एक सैलाब सा आ गया। लोग अंधेरे और डर की कहानी को काफी ज्यादा पसंद करने लगे।
कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर
अब हाल ही में एक अन्य खौफनाक हॉरर सीरीज पर चर्चा है जिसमें प्रिया बापट, करणवीर मल्होत्रा और प्राजक्ता कोली जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज एक इंवेस्टिगेटिव ड्रामा और सुपरनेचुरल हॉरर का एक मनोरंजक मिश्रण प्रस्तुत करेगी, जो दर्शकों को एक अनोखा और खौफनाक अनुभव देगी।
यह भी पढ़ें- हॉरर मूवी को न बनाने की तांत्रिकों ने दी चेतावनी, रिलीज होते ही डायरेक्टर्स पर पड़ा काला जादू का उल्टा असर
सीरीज में हैं कुल 8 एपिसोड
आठ एपिसोड की इस सीरीज को गौरव देसाई, चिंतन सारदा और राघव डार ने लिखा है। इसका निर्देशन भी राघव डार ने किया है। यह सीरीज 14 अगस्त, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने एक्स पर एक दिलचस्प पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "अपने आप को संभालो, यह अंधेरा सिर्फ डराता नहीं है, यह शिकार करता है #AndheraOnPrime, नई सीरीज, 14 अगस्त।"
वत्सल सेठ भी आएंगे नजर
सीरीज में प्रिया बापट, करणवीर मल्होत्रा, प्राजक्ता कोली और सुरवीन चावला हैं। इसके अलावा वत्सल सेठ, परवीन डबास और प्रणय पचौरी भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसका निर्माण फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया, मोहित शाह और करण अंशुमान ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है, जबकि विशाल रामचंदानी सहयोगी निर्माता हैं।
Brace yourself, this Andhera doesn’t just haunt, it hunts 🫣#AndheraOnPrime, New Series, Aug 14 pic.twitter.com/vg5IAB3TgX
— prime video IN (@PrimeVideoIN) August 6, 2025
गौरव देसाई को हमेशा से थी इसमें दिलचस्पी
क्रिएटर गौरव देसाई ने कहा,'अंधेरा बनाना मेरे लिए सबसे अच्छा और खुशी देने वाला अनुभव रहा है। मुझे हमेशा हॉरर और डरावनी कहानियों में दिलचस्पी रही है, तो आखिरकार इसमें कुछ बनाने का मौका मिलना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। शुरुआत से ही हमारा मकसद सिर्फ डराने वाली नहीं, बल्कि ऐसी कहानी बनाने का था जो देखने के बाद भी आपके मन में बनी रहे, जो आपको अंदर तक थोड़ी बेचैनी महसूस कराए। असली मुश्किल थी ऐसे डर को पकड़ना जो बिल्कुल सच्चा और गहरा हो, और उसे पर्दे पर उतारते समय कहानी का भाव भी बनाए रखना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।