Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉरर मूवी को न बनाने की तांत्रिकों ने दी चेतावनी, रिलीज होते ही डायरेक्टर्स पर पड़ा काला जादू का उल्टा असर

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 02:40 PM (IST)

    हॉरर फिल्मों की मेकिंग को लेकर कहानी और किस्सों का मामला हमेशा से चर्चा का विषय बनता है। आज इसी आधार पर हम आपको हिंदी सिनेमा एक ऐसी डरावनी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मेकिंग के लिए तांत्रिकों ने डायरेक्टर्स को साफ-साफ चेतावनी दी थी और इसको बनाने के बाद मामला गंभीर हो गया था।

    Hero Image
    हॉरर थ्रिलर का रोचक किस्सा (फोटो क्रेडिट- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 45 साल पहले हिंदी सिनेमा की एक तरफ से एक फिल्म बनाई जाती है, जो काला जादू के प्लॉट पर आधारित थी। इस मूवी को बनाने से पहले डायरेक्टर्स को कई तांत्रिकों ने चेतावनी दी थी कि इसे भूलकर भी न बनाया जाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन निर्देशकों ने उनकी एक नहीं मानी और फिल्म की रिलीज के बाद काले जादू का उल्टा असर मेकर्स की निजी जिंदगी पर भी पड़ने लगा था। आइए जानते हैं कि यहां किस फिल्म के बारे में बात की जा रही है और पूरा मामला क्या था।

    1980 में आई थी ये हॉरर थ्रिलर

    निर्देशक अरुणा राजे और विकास देसाई ने मिलकर 1980 में हॉरर थ्रिलर गहराई को बनाया था, जो असल जिंदगी में पति-पत्नी थे। इस मूवी की कहानी काला जादू करने वाले एक परिवार पर आधारित थी। मूवी में दिखाया गया था कि एक ईसाई लड़की पर मुस्लिम भूत आता था और वह उर्दू भाषा में शायरी करती थी और खौफ का तांडव मचाता था। किस्सी टीवी का सोशल मीडिया पेज के आधार पर अरुणा राजे को ये कहानी लखनऊ में मिली थी, जो सच्ची घटना से कहीं न कहीं ताल्लुक रखती थी। 

    यह भी पढ़ें- 51 साल पहले आई इस Horror फिल्म को देख लोग थिएटर में करने लगे थे उल्टी, 8.2 रेटिंग वाली फिल्म OTT पर उपलब्ध

    इस मूवी के मेकिंग के लिए अरुणा ने कई तांत्रिकों के साथ मुलाकात की थी और सब ने उनको ये चेतावनी दी थी कि वह इस मुद्दे पर फिल्म न बनाए और अपने विचार को छोड़ दें, वरना उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाएगा। लेकिन अरुणा और विकास ने एक नहीं मानी और उन्होंने गहराई बनाई। 

    इस मूवी की रिलीज के बाद इन दोनों की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। एक मीडिया इंटरव्यू में खुद अरुणा राजे ने इस बात की जानकारी दी थी कि हमें इस बात का अंदाजा नहीं था का गहराई का हमारे निजी जीवन पर बुरा असर पड़ेगा। इसके कुछ समय बाद हम दोनों का तलाक हो गया और सब कुछ गलत होना शुरू हो गया था। यहां तक की कई लोगों ने फिल्म देखने के बाद उनके साथ ही बुरा और अजीबोगरीब होना की जानकारी दी थी। 

    इस तरह से अरुणा राजे और विकास देसाई की गहराई को एक श्रापित फिल्म माना गया। हालांकि, इन तथ्यों में कितनी सच्चाई है या नहीं इसकी पुष्टि जागरण नहीं करता है। 

    ओटीटी पर कहां देखें गहराई

    इस फिल्म को लेकर कई तरह के रोचक किस्से और कहानी मौजूद हैं, जिसके आधार पर आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। लेकिन इस फिल्म को आज भी बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्म में से एक माना जात है। इस मूवी में अमरीश पुरी, पद्मिनी कोल्पुरी, अनंत नाग और इंद्राणी मुखर्जी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाओं को अदा किया था। ये फिल्म आपको यूट्यूब पर आसानी से देखने को मिल जाएगी।

    यह भी पढ़ें- 13 साल की उम्र में किया डेब्यू, रातों रात बनी इंटरनेट सेंसेशन; अचानक एक्ट्रेस क्यों हो गई अंडरग्राउंड