Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    13 साल की उम्र में किया डेब्यू, रातों रात बनी इंटरनेट सेंसेशन; अचानक एक्ट्रेस क्यों हो गई अंडरग्राउंड

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 08:27 PM (IST)

    जैस्मीन ने साल 1988 की हॉरर फिल्म वीराना से डेब्यू किया और खूब पॉपुलैरिटी बटोरी। कथित तौर पर 60 लाख रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.5 ...और पढ़ें

    वीराना की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर-एक्ट्रेसेज आए जो एक फिल्म देने के बाद ऐसे हिट हुए कि रातोंरात स्टार बन गए। इन लोगों को इतनी लाइमलाइट मिली लेकिन फिर भी एक समय ऐसा आया कि ये अचानक ही गायब हो गए। आज आपको ऐसी ही एक मिस्टीरियस एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मों से अचानक हो गईं गायब

    हम बात कर रहे हैं जैस्मिन धुन्ना की जिन्होंने 1988 में आई हॉरर फिल्म वीराना से अपार लोकप्रियता हासिल की। हालांकि जैसे ही उनकी लोकप्रियता ने रफ्तार पकड़ी, वे अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं। आज भी उनके गायब होने और निजी जिंदगी को लेकर कई तरह के कयास और किस्से सामने आते रहते हैं। लोग जानना चाहते हैं कि अब वह कहां हैं, क्या कर रही हैं और कैसी जिंदगी जी रही हैं?

    यह भी पढ़ें- कहां हैं Veerana की 'भूतनी जैस्मिन'? 36 साल पहले अचानक हो गई थीं गुम, आज ऐसे जिंदगी गुजार रहीं एक्ट्रेस

    एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया?

    जैस्मिन धुन्ना फिल्मी दुनिया में सिर्फ 1979 से 1990 तक ही सक्रिय रहीं, लेकिन उन्होंने जो प्रभाव छोड़ा उसकी चर्चा आज भी होती है। जैस्मिन धुन्ना ने 13 साल की उम्र में 1979 में विनोद खन्ना अभिनीत फिल्म सरकारी मेहमान से अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद, जैस्मिन सिर्फ दो और फिल्मों में नजर आईं जिनमें साल 1984 में आई तलाक और साल 1988 में आई वीराना थी। इसके बाद वो अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं। वीराना के बाद उनके करियर और उनके ठिकाने के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है।

    क्या दाऊद इब्राहिम की वजह से जैस्मीन ने एक्टिंग छोड़ दी?

    कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वीराना की रिलीज के बाद जैस्मीन धुन्ना रातोंरात स्टार बन गईं। इसके बाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम उन पर इतना फ़िदा हो गया कि उसने उन्हें अपने साथ रिश्ता बनाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। डॉन के गुर्गों द्वारा जैस्मीन धुन्ना का कथित तौर पर पीछा भी किया जाता था। अपनी निजी जिंदगी में लगातार संघर्षों के चलते, जैस्मिन चुपचाप बिना कोई निशान छोड़े इंडस्ट्री से गायब हो गईं। आज तक, 1988 के बाद उन्होंने क्या किया इसका कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jasmine Dhunna (@jasmine_dhunna)

    जैस्मीन धुन्ना अब कहां हैं?

    जैस्मीन धुन्ना 37 सालों तक बिना किसी सुराग के लापता रहीं। वह अब भी गुमनाम जिंदगी जी रही हैं। 2017 में एक इंटरव्यू में रामसे ब्रदर्स के श्याम रामसे ने जैस्मीन धुन्ना के ठिकाने के बारे में खुलासा किया और बताया कि अभिनेत्री अभी भी मुंबई में रहती हैं और अपनी मां के निधन के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी। फिर भी, मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि जैस्मीन धुन्ना ने वीराना रिलीज होने के तुरंत बाद शादी कर ली थी और फिलहाल अमेरिका में रहती हैं।

    यह भी पढ़ें- खूबसूरत दिखने के लिए Jasmine Bhasin ने करवाई लिप सर्जरी, ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब