खूबसूरत दिखने के लिए Jasmine Bhasin ने करवाई लिप सर्जरी, ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब
एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन को एक बार फिर से लिप सर्जरी की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। 18 जून को उन्होंने एक क्लिप शेयर की थी जिसमें वह अपनी बालकनी में गाने पर लिप-सिंक करती नजर आ रही थीं। इसके बाद से लोगों ने उनके लिप्स देखकर ट्रोल करना शुरू कर दिया कि एक्ट्रेस ने लिप सर्जरी करवाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन इन दिनों करण जौहर के शो द ट्रैटर्स में नजर आ रही हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिससे बाद से ये बात उठने लगी कि एक्ट्रेस ने लिप सर्जरी करवाई है। इसको लेकर उनकी काफी ज्यादा आलोचना भी की गई।
जैस्मीन ने करवाई लिप सर्जरी
अभिनेत्री ने 18 जून को जो क्लिप शेयर की थी उसमें वो अपनी बालकनी में इंतहा हो गई इंतजार की गाने पर लिप-सिंक करती नजर आईं। जैस्मीन ने अपनी खूबसूरती से तापमान बढ़ा दिया और अपने फैंस को कैप्शन में लिखकर यह बताया कि उनका जन्मदिन जल्द ही आने वाला है इसलिए वो इतनी खुश हैं। हालांकि, इसी पोस्ट पर एक बंदे ने कमेंट किया और आरोप लगाया कि उन्होंने अपने ऊपरी होंठ पर इंजेक्शन लगवाया है।
यह भी पढ़ें: 'ये रिलीज ही क्यों हो रहा...' नाराज लोगों ने Karan Johar के The Traitors पर निकाला गुस्सा, बताया छपरी शो
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने टोलर्स को दिया जवाब
अब जैस्मीन ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। गीता सुब्बा नाम के एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर लिखा,"जैस्मिन ने अपर लिप्स में इंजेक्शन लगवाया है।" इस पर एक्ट्रेस ने हंसने वाले इमोजी के साथ जवाब दिया और लिखा,"इंजेक्शन नहीं फिल्टर"।
पहले भी इस बारे में कर चुकी हैं बात
इससे पहले भी एक इंटरव्यू में जैस्मीन इस बारे में बोल चुकी हैं। बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'हर किसी का अपना शरीर, अपना चेहरा, अपनी जरूरतें होती हैं। जो कोई भी कुछ करवाना चाहता है, उसे ऐसा करने की आजादी होनी चाहिए। हाल ही में मेरा नाम भी इस विषय से जुड़ गया। मुझे इंस्टाग्राम पर मेरी एक तस्वीर और वीडियो के नीचे बहुत सारे मैसेजेस मिले, जिसमें कहा गया- जैस्मीन ने अपने लिप फिल कराए है लेकिन ऐसा कुछ नहीं था।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो जैस्मिन भसीन को आखिरी बार पंजाबी फिल्म बदनाम में जय रंधावा के साथ देखा गया था। उनकी रियलिटी सीरीज द ट्रैटर्स फिलहाल प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम एक्टर को डेट करने पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस, नफरत फैलाने वालों पर भड़कीं, कहा- 'शर्म करो'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।