मुस्लिम एक्टर को डेट करने पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस, नफरत फैलाने वालों पर भड़कीं, कहा- 'शर्म करो'
कई सेलिब्रिटीज को अपनी शादी या फिर रिलेशनशिप को लेकर कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। एक टीवी एक्ट्रेस को सिर्फ इसलिए ट्रोल किया जाता है क्योंकि वह एक मुस्लिम एक्टर को डेट कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड हो या फिर टेलीविजन स्टार्स, रिलेशनशिप को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं। कई स्टार कपल्स को लेकर तो अपनी शादी या डेटिंग के लिए ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी। सोनाक्षी सिन्हा हों या फिर देवोलीना भट्टाचार्जी, सेलेब्स को इंटर-रिलीजन अफेयर के लिए कई बार यूजर्स निशाना बनाते हैं। जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) भी उनमें से एक है।
पांच सालों से अली गोनी (Aly Goni) को डेट कर रहीं जैस्मिन भसीन खुलकर अपना प्यार स्वीकार करती हैं और पब्लिकली अपने ब्वॉयफ्रेंड पर प्यार लुटाने में पीछे नहीं रहती हैं। यही नहीं, दोनों अब लिव-इन में भी रहने लगे हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने इंटर-रिलीजन रिलेशनशिप को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया है।
ट्रोलिंग पर बोलीं जैस्मिन भसीन
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जैस्मिन भसीन ने उनके और अली गोनी के रिश्ते को लेकर ट्रोल किए जाने पर कहा, "यह रिश्ता हम दोनों के बीच है, हमारे बीच समझ है, हमने इस बारे में बातचीत की है। हम एक कॉमन ग्राउंड पर पहुंच गए हैं, हमने एक-दूसरे को वैसे ही स्वीकार कर लिया है जैसे हम हैं। हम दोनों के बीच सब कुछ ठीक है, इसलिए किसी की राय मायने नहीं रखती।"
यह भी पढ़ें- ब्वॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में शिफ्ट हुईं Jasmine Bhasin, बेडरूम में Aly Goni को दिया बड़ा सरप्राइज
जैस्मिन भसीन ने कहा, "फिर भी अगर लोग नकारात्मक राय देते हैं जो हमारे रिश्ते को प्रभावित कर सकती है, तो उन्हें शर्म आनी चाहिए। दुनिया को प्यार और सकारात्मकता की जरूरत है। अगर दो लोग खुश हैं, तो दूसरे अपनी बेवकूफी भरी राय अपने पास रख सकते हैं और अगर वे इतने चतुर हैं तो उन्हें अपनी जिंदगी को संवारने पर ध्यान देना चाहिए। यह हमारी जिंदगी है और हम इसे सुलझा लेंगे।"
जैस्मिन भसीन का वर्क फ्रंट
जैस्मिन भसीन रियलिटी शो द ट्रेटर्स में नजर आने वाली हैं। इस शो को करण जौहर (Karan Johar) होस्ट करने वाले हैं। यह शो 12 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।