Aly Goni ने गर्लफ्रेंड को बुलाया 'छपरी' तो भड़क उठे लोग, कहा- 'ये प्यार नहीं रेड फ्लैग है'
Aly Goni controversy पॉपुलर टेलीविजन अभिनेता अली गोनी इस वक्त नेटिजन्स के निशाने पर हैं। दरअसल एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसिन की एक पुरानी फोटो इंटरनेट पर शेयर करते हुए उन्हें छपरी बताया। इस थ्रोबैक तस्वीर में जैस्मिन ने जींस के साथ क्रॉप टॉप पहना था। इसी तरह जैस्मिन ने भी अली का एक स्कैच शेयर करके मजाक किया। हालांकि फैंस को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसिन (Jasmine Bhasin) पिछले पांच सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों का रिलेशनशिप काफी अच्छा चल रहा था और अली अक्सर कई मामलों में अपनी गर्लफ्रेंड को कवर करते नजर आए।
अली गोनी ने किया जैस्मिन का अपमान?
हालांकि एक्टर का अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर किया गया एक पोस्ट नेटिजन्स को कुछ खास पसंद नहीं आया और वो उन्हें ट्रोल करने लगे। बुधवार को अली ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में जैस्मीन भसीन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और उन्हें छपरी कहा। उनकी इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस सी छिड़ गई और लोग इसे ऐसा मान रहे कि अली ने अपनी पार्टनर का अपमान किया है।
यह भी पढ़ें: 'गाली देंगे फिर भी...'Aly Goni ने सीजफायर तोड़ने पर पाकिस्तान पर निकाला गुस्सा, कहा- 'उर्दू में समझाओ'
इंस्टा पर एक्टर ने शेयर की पुरानी तस्वीर
दरअसल अली ने अपनी इंस्टा स्टोरी में जैस्मिन की एक पुरीनी फोटो शेयर की जिसमें वो व्हाइट क्रॉप टॉप और लो वेस्ट जीन्स में नजर आ रही हैं। इस फोटो में जैस्मिन की पतली कमर दिख रही है। फोटो के साथ एक्टर ने लिखा- 'क्या जैस्मिन छपरी है?'और इसके साथ उन्होंने एक हंसने वाला इमोजी बनाया। अली ने इसके लिए एक पोल क्रिएट किया जिसमें वो फैंस से हां या नहीं में उत्तर मांग रहे थे।
लोगों ने इसे बताया अपमानजनक
एक तरफ जहां कपल के बीच ये हंसी-मजाक चल रहा था क्योंकि जैस्मिन ने भी ऐसी ही एक पोस्ट अली के लिए शेयर की है। लोगों को अली का ये कमेंट खास पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा,"यह बहुत अपमानजनक है।" दूसरी ने कहा- 'शर्मिंदगी।' तीसरे ने कमेंट किया,"ये रेड फ्लैग है"।
View this post on Instagram
साल 2018 में हुई थी मुलाकात
जैस्मिन और अली की मुलाकात साल 2018 में 'खतरों के खिलाड़ी' 9 के दौरान अर्जेंटीना जाने से पहले हुई थी। दोनों जल्द ही अच्छे दोस्त बन गए। इसके बाद इनकी डेटिंग की खबरें आईं लेकिन साल 2020 तक ये मना करते रहे। इसके बाद बिग बॉस 14 के घर के अंदर इन्होंने एक-दूसरे के लिए अपना प्यार कबूल किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।