Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ID The Fake OTT Release: 1 घंटे 54 मिनट का सस्पेंस हिला देगा दिमाग, साइबर क्राइम थ्रिलर ओटीटी पर देगा दस्तक

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 08:46 AM (IST)

    Id The Fake OTT साउथ सिनेमा की फिल्मों को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिलता है। इस आधार पर आज हम आपको आई द फेक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कहानी सस्पेंस से भरपूर है। इस साइबर क्राइम थ्रिलर की ओटीटी रिलीज का एलान हो गया है।

    Hero Image
    आईडी द फेक ओटीटी रिलीज (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मलयालम सिनेमा अपने शानदार थ्रिलर को लेकर जाना जाता है। ओटीटी पर इनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है और ज्यादा मूवी मस्ट वॉच भी बन जाती हैं। इस आधार पर आज हम आपको मलयालम फिल्म आईडी द फेक (ID The Fake OTT Release) की ओटीटी रिलीज के बारे में अहम जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी ऑनलाइन रिलीज की घोषणा मेकर्स की तरफ से कर दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस दिव्या पिल्लई (Divya Pillai) और अभिनेता ध्यान श्नीनिवासन स्टारर इस सस्पेंस से भरपूर फिल्म को आप ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं। 

    ओटीटी पर कहां आएगी आईडी द फेक

    आईडी द फेक को इसी साल जनवरी के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस मूवी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म की कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगी में सोशल मीडिया एक तूफान लेकर आता है। मूवी में मौजूद एक्ट्रेस के किरदार की एक फेक आईडी बनाई जाती है और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों को एक शख्स लगातार अपलोड करता है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- ओटीटी पर मौजूद ढाई घंटे की सस्पेंस थ्रिलर क्लाइमैक्स घुमा देगी आपका दिमाग, Imdb से मिली है तगड़ी रेटिंग

    जिसकी वजह से उस कपल की जिंदगी पूरी तरह से हिल जाती है। इस मामले की जानकारी सूबे की पुलिस को दी जाती है और साइबर सेल की टीम अपराधी की खोज में लग जाती है। इस साइबर अपराधी की धरपकड़ का सस्पेंस अंत तक बना रहता है।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    कुल मिलाकर कहा जाए तो ये मूवी मलयालम सिनेमा की बेस्ट साइबर क्राइम थ्रिलर के तौर पर जानी जाती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म साइना प्ले (Saina Play) की ओर से इसकी ऑनलाइन रिलीज का एलान किया गया है। हालांकि डेट अभी फाइनल नहीं हुई है, माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक ये ओटीटी पर स्ट्रीम हो जाएगी।

    ओटीटी की मस्ट वॉच लिस्ट शुमार हो सकती है फिल्म

    आईडी द फेक की कहानी काफी रोचक है, जो और 1 घंटा 54 मिनट तक आपको पूरी तरह से बांधकर रखेगी। माना जा रहा है कि ऑनलाइन रिलीज के बाद ये मूवी ओटीटी पर मस्ट वॉच भी बन सकती है। 

    यह भी पढ़ें- OTT पर इस लीगल ड्रामा सीरीज ने किया राज! 27 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज, IMDb रेटिंग देख पकड़ लेंगे सिर