हर वरदान में छुपा है श्राप... Mandala Murders में दमदार होगा सस्पेंस और थ्रिल, रिलीज डेट से उठा पर्दा
Mandala Murders OTT Release Date क्राइम थ्रिलर के शौकीन के लिए अगला महीना का आखिरी हफ्ता बहुत मनोरंजक होने वाला है क्योंकि एक धमाकेदार सीरीज रिलीज हो रही है। सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर वाणी कपूर (Vaan Kapoor) की वेब सीरीज की रिलीज डेट आउट हो गई है। जानिए सीरीज की कास्ट और कहानी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोमांटिक और एक्शन थ्रिलर फिल्में बनाने वाली यश राज फिल्म्स अब ओटीटी पर क्राइम थ्रिलर लाने वाली है जिसकी कहानी और सस्पेंस आपके होश उड़ाने के लिए काफी है। सीरीज का नाम है मंडाला मर्डर्स (Mandala Murders) जो एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा है।
मंडाला मर्डर्स को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी। अब आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फर्स्ट लुक के साथ स्टार कास्ट और रिलीज डेट का एलान कर दिया है। सस्पेंस से भरी वेब सीरीज कब ओटीटी पर दस्तक देगी, जानिए इस बारे में।
मंडाला मर्डर्स का पहला पोस्टर जारी
30 जून 2025 को मंडाला मर्डर्स का पहला पोस्टर इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज किया गया जिसमें वाणी कपूर, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर और वैभव राज गुप्ता नजर आ रहे हैं। हाथ में पिस्तौल लिए वाणी का लुक इंटेंस है। सुरवीन हाथ जोड़े खड़ी हैं जिससे लगता है कि वह राजनीति का हिस्सा होंगी। वहीं, लाल जोड़े में खड़ीं श्रिया का रोल मिस्ट्री से भरा है। बैकग्राउंड में एक लाश है जो जल रही है।
कब रिलीज होगी मंडाला मर्डर्स?
इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "हर वरदान में एक श्राप छुपा है, मोल चुकाने का वक्त जल्द आने वाला है।" इसी के साथ बताया गया है कि यह कब रिलीज हो रही है। यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 25 जुलाई से स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़ें- Kaalidhar Laapata से पहले इन 5 मोस्ट अंडररेटेड मूवीज में दिखा Abhishek Bachchan का शानदार अभिनय, OTT पर देखें
क्या है मंडाला मर्डर्स की कहानी?
कहानी चरणदासपुर नामक एक शहर में सेट की गई है, जिसमें अपराध का एक अनसुना, भयावह पैटर्न सामने आता है। गांव में सदियों पुराने गुप्त समाज के साथ कुछ चौंकाने वाली हत्याएं हो रही हैं। वाणी और वैभव डिटेक्टिव की भूमिका निभा रहे हैं जो इन हत्याओं के पीछे के रहस्य जानने की कोशिश करेंगे। सुरवीन चावला और श्रिया का रोल देखने लायक होगा। इससे पहले वाणी को अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर क्राइम कॉमेडी ड्रामा हाउसफुल 5 (Housefull 5) में देखा गया था।
यह भी पढ़ें- Upcoming Releases: जुलाई के फर्स्ट वीक में होगा OTT और थिएटर में बड़ा ब्लास्ट, एक दिन भी नहीं रुकेगा एंटरटेनमेंट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।