Panchayat 4: असल जिंदगी में कैसा दिखता है पंचायत ऑफिस? इस जगह बसाया गया प्रधान जी का फुलेरा गांव
जितेंद्र कुमार अभिनीत पंचायत सीरीज के सीजन 4 (Panchayat 4) में सचिव जी के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है। इस सीजन में फुलेरा गांव में चुनावी यात्रा दिखाई गई है जिसमें क्रांति देवी 73 वोटों से जीत जाती हैं। फुलेरा गांव की लोकेशन को लेकर भी लोगों में उत्सुकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जितेंद्र कुमार स्टारर पंचायत सीरीज के सीजन 4 की चर्चा ओटीटी लवर्स के बीच खूब चल रही है। सचिव जी के किरदार में एक बार फिर वह छा गए हैं। लेटेस्ट सीजन में चुनावी यात्रा को दिखाया गया है। भूषण शर्मा और उनकी पत्नी क्रांति देवी फुलेरा के प्रधान जी और उनकी पत्नी मंजू देवी को टक्कर देने के लिए ग्राम पंचायत के चुनाव में खड़े होते हैं और आखिर में 73 वोटो से क्रांति देवी जीत जाती हैं। फुलेरा गांव की लोकेशन पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। आइए पंचायत ऑफिस से लेकर प्रधान के घर तक के बारे में विस्तार से जानते हैं कि क्या यह सच में है या फिर शूटिंग के लिए बनाए गए हैं।
कहां हुई है पंचायत 4 की शूटिंग?
अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज पंचायत 4 का शूटिंग प्लेस टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है। लोग इस लोकेशन को देखने के लिए जा रहे हैं। बता दें कि पंचायत का फुलेरा गांव मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 47 किलोमीटर दूर सीहोर जीले के महोड़िया गांव में बसाया गया है। सीरीज के हालिया सीजन की शूटिंग मार्च में शुरू हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि इस सीरीज में दिखाई गई ज्यादातर लोकेशन सिर्फ सेट नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी मौजूद हैं। इतना ही नहीं, यह स्क्रीन पर दिखाए गए से काफी ज्यादा अच्छे दिखते हैं।
पंचायत सीरीज का दिल, पंचायत ऑफिस है, जो महोदिया ग्राम पंचायत कार्यालय का हिस्सा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसे टीवीएफ की प्रोडक्शन टीम ने 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर लिया था। ग्राम पंचायत कार्यालय में मुख्य कलाकार जितेंद्र कुमार उर्फ सचिव जी का रूम महोदिया के ग्राम पंचायत ऑफिस का एक अतिथि कक्ष है, जो वास्तव में भी मौजूद है।
ये भी पढ़ें- भोली-भाली नहीं, Panchayat 4 की खुशबू रियल लाइफ में हैं एकदम ग्लैमरस, फोटोज देख फटी रह जाएंगी आंखें
रियल में पंचायत कार्यालय में है आधुनिक सुविधाएं
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें पंचायत के फुलेरा गांव की ऑरिजनल लॉकेशन को दिखाया गया है। सीरीज में साधारण नजर आने वाला पंचायत ऑफिस रियल लाइफ में आधुनिक सुविधाओं से भरपूर नजर आता है।
Photo Credit- Instagram
सीरीज में पंचायत कार्यालय के बाहर एक हैंडप दिखाया गया, जिसके पास बैठकर सचिव जी कपड़े धोते थे। वह असल में वहां नहीं था, इसे क्रू मेंबर ने लगाया था और शो के बाद इसे हटाया भी गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।