Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोली-भाली नहीं, Panchayat 4 की खुशबू रियल लाइफ में हैं एकदम ग्लैमरस, फोटोज देख फटी रह जाएंगी आंखें

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 05:21 PM (IST)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पंचायत 4 (Panchayat 4) की धूम मची हुई है। सीरीज में कलाकारों के अभिनय की खूब सराहना हो रही है। खासकर खुशबू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुर्खियों में हैं। पर्दे पर साधारण दिखने वाली खुशबू रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं। वह इससे पहले भी विकास का किरदार निभाने वाले एक्टर चंदन रॉय संग काम कर चुकी हैं।

    Hero Image
    पंचायत 4 में खुशबू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच इन दिनों पंचायत 4 की चर्चा चल रही है। अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज का नया सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है और आते ही ओटीटी पर छा गया है। गांव की कहानी दिखाने वाली सीरीज के कलाकार भी चर्चा में आ गए हैं। नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार और सांविका जैसे सभी स्टार्स ने अपने किरदारों की भूमिका को बखूबी निभाया। इतना ही नहीं, कुछ लोगों को तो ऐसा ही लगा कि इन सभी कलाकारों का ग्रामीण परिवेश से कोई खास कनेक्शन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत में नजर आने वाले ज्यादातर स्टार्स असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश हैं। खासकर इसमें नजर आने वाली कुछ एक्ट्रेस, जिन्हें भोली-भाली दिखाया गया, लेकिन रियल लाइफ में उनका ग्लैमरस अवतार देख आप हैरान हो सकते हैं। इनमें से एक फुलेरा गांव के सह-सचिव विकास की ऑनस्क्रीन पत्नी खुशबू का नाम भी शामिल है।

    कौन हैं पंचायत में खुशबू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस?

    वेब सीरीज पंचायत के सीजन 4 में खुशबू का काम काफी पसंद किया गया। इस किरदार की भूमिका को एक्ट्रेस तृप्ति साहू ने निभाया है। सीरीज में सिंपल दिखने वाली तृप्ति असल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं। सोशल मीडिया पर वह एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट लुकी की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- गांव की कहानी दिखाने वाली इस सीरीज ने OTT पर आते ही मचाया धमाल! भारत में नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड

    पंचायत का नया सीजन रिलीज होने के बाद खुशबू का किरादर निभाने वाली एक्ट्रेस के बारे में काफी चर्चा हो रही है। लोगों को उनकी असल जिदंगी का अवतार देखकर थोड़ी हैरानी भी हुई। 

    Photo Credit- Instagram

    चंदन रॉय के साथ पहले भी कर चुकी हैं काम

    पंचायत में विकास के किरदार में चंदन रॉय नजर आए हैं और उनकी पत्नी खुशबू के रोल में एक्ट्रेस तृप्ति साहू नजर आईं। बेहद कम लोग जानते हैं कि चंदन और तृप्ति पंचायत से पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं। दोनों ने गुलमोहर में साथ काम किया है। बता दें कि इसमें शर्मिला टैगोर भी नजर आई थीं।

     

    Photo Credit- Instagram

    तृप्ति साहू के फिल्मी करियर की बात करें, तो वह हिंदी फिल्म शर्मा जी की बेटी में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुकी हैं। इसके अलावा, वह साल 2023 में तव्वई नाम की फिल्म में नजर आई थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने पंकज त्रिपाठी की सीरीज क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच में नर्स का किरदार निभाया था।

    ये भी पढ़ें- OTT की 5 Must Watch वेब सीरीज जिसे IMDb से मिली है 9 से ज्यादा रेटिंग, सिंपल स्टोरी ने दर्शकों को किया क्रेजी