गांव की कहानी दिखाने वाली इस सीरीज ने OTT पर आते ही मचाया धमाल! भारत में नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड
ओटीटी पर गांव की कहानी दिखाने वाली सीरीज को इन दिनों खासा पसंद किया जा रहा है। हाल ही में एक पॉपुलर सीरीज का नया सीजन रिलीज हुआ जिसे लोगों ने खूब सराहा। गांव की कहानी की झलक दिखाने वाली सीरीज पर शहरों में बैठे लोग भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स को बस शुक्रवार का इंतजार होता है। नई फिल्मों और सीरीज के रिलीज होने के बाद वीकेंड स्पेशल बन जाता है। इन दिनों गांव की कहानी दिखाने वाली सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है। शहरों में रहने वाले लोग भी इस तरह की वेब सीरीज से खास जुड़ाव महसूस करते हैं। हाल ही में एक कॉमेडी का फुल डोज देने वाली सीरीज ने ओटीटी के पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी। खास बात है कि यह सीरीज आते ही चर्चा का हिस्सा बन गई है।
यहां हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसके तीन सीजन पहले ही आ चुके हैं और अब ओटीटी पर चौथे सीजन का प्रीमियर हुआ है। संभावना है कि आपने इस सीरीज को अभी तक जरूर देख लिया होगा। अगर आप इसके बारे में अभी तक अंदाजा नहीं लगा पाए हैं, तो आइए इसकी डिटेल्स विस्तार से जानते हैं।
ओटीटी पर आते ही नंबर वन बनी सीरीज
जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और सांविका स्टारर पंचायत का नया सीजन ओटीटी पर आ चुका है। वेब सीरीज को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ लोगों ने चौथे सीजन में केवल चुनावी यात्रा को दिखाने की निंदा की। वहीं, उनकी संख्या भी कम नहीं है, जिन्हें सीरीज अच्छी लगी और इसे देखने के दौरान वह खुलकर हंसे हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Panchayat 5: कब ओटीटी पर दस्तक देगा पंचायत का सीजन 5? रिंकी ने उठाया रिलीज डेट से पर्दा
अमेजन प्राइम वीडियो की टॉप वेब सीरीज की लिस्ट में यह भारत में नंबर वन पर आ गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग एक्साइटमेंट के साथ सीरीज का नया सीजन देख रहे हैं।
पंचायत 5 का इंतजार करने लगे फैंस
पंचायत 4 की एंडिंग से ही अंदाजा लग गया कि मेकर्स इसका पांचवां सीजन भी लेकर आएंगे। सीरीज का हालिया सीजन इमोशनल पल के साथ खत्म हुआ, जब 73 वोटो से मंजू देवी चुनाव हार जाती है और प्रधान जी पूरी तरह टूट जाते हैं। वहीं, सचिव जी 97 प्रतिशत नंबर के साथ एग्जाम में पास हो जाते हैं और चार-पांच महीने बाद उन्हें गांव छोड़कर जाने की बात रिंकी के सामने कही, तो वह थोड़ा हैरान हो गई। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्रांति देवी के प्रधान बनने के बाद सचिव जी गांव में ठहरते हैं या पहले ही वापस चले जाते हैं।
Photo Credit- Instagram
ओटीटी प्लेट को दिए इंटरव्यू में रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सांविका ने पंचायत 5 की संभावना पर बात की और बताया कि इस पर काम शुरू हो चुका है। उनका कहना है कि साल 2026 के मध्य या आखिरी महीने में इसका नया सीजन आ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।