Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव की कहानी दिखाने वाली इस सीरीज ने OTT पर आते ही मचाया धमाल! भारत में नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 02:19 PM (IST)

    ओटीटी पर गांव की कहानी दिखाने वाली सीरीज को इन दिनों खासा पसंद किया जा रहा है। हाल ही में एक पॉपुलर सीरीज का नया सीजन रिलीज हुआ जिसे लोगों ने खूब सराहा। गांव की कहानी की झलक दिखाने वाली सीरीज पर शहरों में बैठे लोग भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    गांव की कहानी वाली इस सीरीज ने मचाया धमाल (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स को बस शुक्रवार का इंतजार होता है। नई फिल्मों और सीरीज के रिलीज होने के बाद वीकेंड स्पेशल बन जाता है। इन दिनों गांव की कहानी दिखाने वाली सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है। शहरों में रहने वाले लोग भी इस तरह की वेब सीरीज से खास जुड़ाव महसूस करते हैं। हाल ही में एक कॉमेडी का फुल डोज देने वाली सीरीज ने ओटीटी के पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी। खास बात है कि यह सीरीज आते ही चर्चा का हिस्सा बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसके तीन सीजन पहले ही आ चुके हैं और अब ओटीटी पर चौथे सीजन का प्रीमियर हुआ है। संभावना है कि आपने इस सीरीज को अभी तक जरूर देख लिया होगा। अगर आप इसके बारे में अभी तक अंदाजा नहीं लगा पाए हैं, तो आइए इसकी डिटेल्स विस्तार से जानते हैं।

    ओटीटी पर आते ही नंबर वन बनी सीरीज

    जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और सांविका स्टारर पंचायत का नया सीजन ओटीटी पर आ चुका है। वेब सीरीज को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ लोगों ने चौथे सीजन में केवल चुनावी यात्रा को दिखाने की निंदा की। वहीं, उनकी संख्या भी कम नहीं है, जिन्हें सीरीज अच्छी लगी और इसे देखने के दौरान वह खुलकर हंसे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Panchayat 5: कब ओटीटी पर दस्तक देगा पंचायत का सीजन 5? रिंकी ने उठाया रिलीज डेट से पर्दा

    अमेजन प्राइम वीडियो की टॉप वेब सीरीज की लिस्ट में यह भारत में नंबर वन पर आ गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग एक्साइटमेंट के साथ सीरीज का नया सीजन देख रहे हैं।

    पंचायत 5 का इंतजार करने लगे फैंस

    पंचायत 4 की एंडिंग से ही अंदाजा लग गया कि मेकर्स इसका पांचवां सीजन भी लेकर आएंगे। सीरीज का हालिया सीजन इमोशनल पल के साथ खत्म हुआ, जब 73 वोटो से मंजू देवी चुनाव हार जाती है और प्रधान जी पूरी तरह टूट जाते हैं। वहीं, सचिव जी 97 प्रतिशत नंबर के साथ एग्जाम में पास हो जाते हैं और चार-पांच महीने बाद उन्हें गांव छोड़कर जाने की बात रिंकी के सामने कही, तो वह थोड़ा हैरान हो गई। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्रांति देवी के प्रधान बनने के बाद सचिव जी गांव में ठहरते हैं या पहले ही वापस चले जाते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ओटीटी प्लेट को दिए इंटरव्यू में रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सांविका ने पंचायत 5 की संभावना पर बात की और बताया कि इस पर काम शुरू हो चुका है। उनका कहना है कि साल 2026 के मध्य या आखिरी महीने में इसका नया सीजन आ सकता है।

    ये भी पढ़ें- Panchayat 4 Review: फुलेरा की चुनावी पिच निकली फ्लैट, बनराकस के सामने बैकफुट पर सचिव जी की मंडली