Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat 4: पंचायत में बनराकस बनकर जीता लोगों का दिल, बड़े पर्दे पर भी दिखाया जलवा! कौन हैं दुर्गेश कुमार?

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 01:54 PM (IST)

    ओटीटी पर पंचायत 4 की धूम मची है जिसमें जितेंद्र कुमार और दुर्गेश कुमार के अभिनय को सराहा जा रहा है। दुर्गेश कुमार जिन्होंने भूषण का किरदार निभाया है अपने चालाक अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों ने पंचायत 5 का इंतजार करना भी शुरू कर दिया है। आइए दुर्गेश का फिल्मी करियर जानते हैं।

    Hero Image
    कौन हैं पंचाय के दुर्गेश कुमार (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर बेहतरीन सीरीज की चर्चा चलती है। इन दिनों पंचायत के नए सीजन की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। पंचायत 4 में सचिव जी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार के काम को सराहा गया। इसके अलावा, प्रधान जी को पंचायत चुनाव में हराने वाले बनराकस यानी भूषण शर्मा ने भी रोल के जरिए लोगों का दिल जीत लिया। आइए जानते हैं कि इस किरदार के पीछे वाले अभिनेता कौन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर पंचायत का सीजन 4 (Panchayat 4) रिलीज हुआ। ओटीटी पर दस्तक देने के बाद से ही इस मोस्ट अवेटेड सीरीज की चर्चा लोगों के बीच थमने का नाम नहीं ले रही है। इस सीरीज के प्रशंसकों को कॉमेडी को लेकर मेकर्स से थोड़ी शिकायत भी रही। दरअसल, इस सीजन में चुनावी संघर्ष दिखाया गया, जिसके चलते सीरीज अपने मूल हास्य वाले फॉर्मेट से थोड़ा बिछड़ गई। आमतौर पर दर्शक पॉपुलर सीरीज के अपकमिंग पार्ट से और ज्यादा बेहतर होने की उम्मीद करते हैं। खैर, लोगों को अब पंचायत सीजन 5 का इंतजार है।

    पंचायत के दुर्गेश कुमार कौन हैं?

    प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज पंचायत में भूषण का किरदार दुर्गेश कुमार ने निभाया है। फुलेरा गांव के इस चालाक व्यक्ति के किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया। सीजन 4 में उनका किरदार और ज्यादा निखर कर आया। खासकर उनकी राजनीतिक सफर भी इस सीजन के आखिर में शुरू हो गया। भूषण की पत्नी क्रांति देवी 73 वोटों से चुनाव जीत गई और मंजू देवी को हार मिली।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- भोली-भाली नहीं, Panchayat 4 की खुशबू रियल लाइफ में हैं एकदम ग्लैमरस, फोटोज देख फटी रह जाएंगी आंखें

    सोशल मीडिया पर सीरीज से उनका डांस वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जो उन्होंने पंचायती का चुनाव जीतने के बाद विधायक के साथ मिलकर किया था। उनका एक डायलॉग सबसे ज्यादा चलता है, जिसमें वह कहते हैं कि 'देख रहा है ना बिनोद।'

    Photo Credit- Instagram

    फिल्मों में भी कर चुके हैं काम 

    पंचायत के दुर्गेश कुमार को इस सीरीज से पहचान जरूर मिली, लेकिन इससे पहले वह कई फिल्मों में भूमिका निभा चुके हैं। 2014 में उन्होंने हाईवे फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने सुलतान, फ्रीकी अली जैसी कई मूवीज में छोटे-छोटे रोल की भूमिका निभाई। पंचायत 4 का प्रमोशन करने के दौरान एक्टर ने हाल ही में कहा था कि उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उनका किरदरा इतना ज्यादा पॉपुलर हो जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Panchayat 5: कब ओटीटी पर दस्तक देगा पंचायत का सीजन 5? रिंकी ने उठाया रिलीज डेट से पर्दा