करीबियों के छल-कपट से निराश हुईं Shriya Pilgaonkar, कहा- 'अभी नहीं मिल रहे इतने अच्छे मौके'
अभिनेत्री श्रेया पिलगांवकर हाल ही में वेब सीरीज छल कपट द डिसेप्शन में एक अनोखे अवतार में दिखाई दीं। निर्माताओं ने जब इसका टीजर जारी किया था तभी से फैंस के मन में इसको लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिला। अब अभिनेत्री ओटीटी के बजाए फिल्मों पर फोकस करना चाह रही हैं।
सीरीज के एक सीन में श्रेया पिलगांवकार (फोटो-इंस्टाग्राम)
दीपेश पांडे, मुंबई। ‘मिर्जापुर’, ‘गिल्टी माइंड्स’ और ‘द ब्रोकेन न्यूज’ जैसी वेब सीरीज कर चुकीं श्रिया पिलगांवकर को ओटीटी अभिनेत्री का तमगा दिया जा चुका है। बीते दिनों जी5 पर प्रदर्शित वेब सीरीज ‘छल-कपट : द डिसेप्शन’ में पुलिस अधिकारी देविका राठौड़ की भूमिका में नजर आईं श्रिया बदलना अपनी यह पहचान बदलना चाहती हैं। उनसे बात की हमारे सहयोगी ने, जानिए बातचीत के कुछ अंश।
कई वेब सीरीज में कर चुके हैं काम
भारतीय सिनेमा में पुरुष और महिला पुलिस अधिकारियों की भूमिकाओं के प्रस्तुतीकरण को लेकर श्रिया पिलगांवकर कहती हैं, ‘मुझे वो भूमिकाएं बहुत पसंद हैं, जो वास्तविकता के करीब हैं, खासतौर पर महिला पुलिस अधिकारियों की। पहले जब हम पुलिस प्रशासन की बात करते थे तो एक पुरुष ही सामने दिखता था। अब चीजें थोड़ी बदल रही हैं। अब हम दिखा रहे हैं कि प्रशासन में महिलाओं का कैसा अनुभव होता है। वेब सीरीज ‘डेल्ही क्राइम’ में शेफाली मैम (शेफाली शाह) और फिल्म ‘मर्दानी’ में रानी मुखर्जी मैम का एक जोरदार अंदाज था। मेरा पात्र देविका भी बहुत शातिर है, वह लोगों से सच उगलवाने में माहिर है।’
यह भी पढ़ें: Chhal Kapat: The Deception OTT Release: क्राइम थ्रिलर सीरीज लेकर आ रही Mirzapur की स्वीटी, इस दिन होगी रिलीज
बना लिया है सुरक्षा घेरा
अपने साथ हुए छल-कपट और उससे बचने के तरीकों के बारे में श्रिया कहती हैं, ‘कभी-कभी हम लोगों को पहचानने में गलती कर देते हैं। कई बार हमारे करीबी ही छल-कपट करते हैं। अपने साथ हुए छल-कपट से मैं निराश तो हुई। उसके बाद मैंने आस-पास एक आभासी घेरा बना लिया कि किन लोगों पर कितना भरोसा किया जा सकता है और किसे अपनी जिंदगी के बारे में कितना बताना है। लोग तो एक-दूसरे के साथ छल करने के लिए बैठे ही हैं। हमें ही जागरूक होना पड़ेगा। अब मैं किसी पर पूरा भरोसा करने से पहले काफी समय लेती हूं। आंख बंद करके भरोसा करने का स्वभाव बदल लिया है।’
अब नजर बड़े पर्दे पर
अपनी ओटीटी अभिनेत्री की बनती छवि पर श्रिया कहती हैं, ‘कुछ वर्षों में ओटीटी प्लेटफार्म का बहुत तेजी से विकास हुआ। अगर ओटीटी न आया होता तो हम सभी फिल्में ही करते। मुझे ओटीटी शोज ने विविधताएं दी हैं, जो मैं करना चाहती थी। अब ज्यादा वेब सीरीज करने के बाद वैसी फिल्में नहीं मिल रहीं, जैसी मुझे करनी हैं। निर्माताओं को लगता है कि मैं सिर्फ सीरीज कर रही हूं। अभी मैं और मेरी टीम फिल्मों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। अभी तक मुझे वहां उतने अच्छे मौके नहीं मिले हैं।’
View this post on Instagram
उत्साहित हूं मैं - श्रेया
यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘फैन’ से हिंदी सिनेमा में पदार्पण करने के बाद श्रिया ने एक बार फिर इसी बैनर तले वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ की है। वह बताती हैं, ‘उसके बारे में अगले महीने आधिकारिक जानकारियां साझा की जाएंगी। उसमें मेरी भागीदारी बिल्कुल अलग किस्म की है। वो बिल्कुल चौंकाने वाला प्रोजेक्ट होगा। लुक के मामले में मैंने ऐसी भूमिका पहले कभी नहीं की है। इसलिए मैं उस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हूं।’
खुद बनाओ अपने रास्ते
अपने पिता अभिनेता सचिन पिलगांवकर की जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव और उससे मिली प्रेरणा पर श्रिया कहती हैं, ‘उतार-चढ़ाव तो हर कलाकार की जिंदगी में आते रहते हैं। पापा ने काम हमेशा किया। अगर उन्हें अच्छे मौके नहीं मिले, तो उन्होंने अपने लिए वो मौके स्वयं बनाएं। उन्होंने स्वयं प्रोड्यूस और निर्देशित करके 20 से ज्यादा मराठी फिल्में बनाई हैं। अभी भी वो कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कभी स्वयं को बेहतर बनाने का काम रोका नहीं। अभिनय और निर्देशन के अलावा वह संगीत में भी दिलचस्पी रखते हैं। उनसे हर क्रिएटिव व्यक्ति को यह सीखना चाहिए कि सिर्फ अच्छे काम का इंतजार नहीं करना चाहिए, अगर अपने लिए स्वयं अच्छा काम बना पाए तो वह और अच्छा होता है।’
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।