Kaalidhar Laapata से पहले इन 5 मोस्ट अंडररेटेड मूवीज में दिखा Abhishek Bachchan का शानदार अभिनय, OTT पर देखें
अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्म कालिधर लापता (Kaalidhar Laapata) जल्द ही रिलीज होने वाली है। अगर आप यह फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले आपको अभिषेक बच्चन की उन फिल्मों को जरूर देख लेना चाहिए जो अंडररेटेड हैं। यह फिल्में ओटीटी की मस्ट वॉच मूवीज (Must Watch Movies) में से एक हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिषेक बच्चन ने भले ही बॉलीवुड को ज्यादा हिट फिल्में न दी हों, लेकिन उन्होंने बेहतरीन मूवीज से नवाजा जरूर है। उनकी कई फिल्में हैं जिसमें अभिनेता की शानदार परफॉर्मेंस को सराहा गया है। जल्द ही वह अपनी नई फिल्म के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने वाले हैं। उनकी नई फिल्म कालिधर लापता (Kaalidhar Laapata) है जो 4 जुलाई को रिलीज होगी।
कालिधर लापता का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की भूमिका की अभी से तारीफ होने लगी है। अगर आप भी यह फिल्म देखने के लिए बेताब हैं तो हम आपको उनकी कुछ और भी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपको कालिधर लापता से पहले फटाफट निपटा लेनी चाहिए।
बॉब बिस्वास (Bob Biswas)
कोमा से उबरने के बाद, जीवन बीमा एजेंट और पार्ट-टाइम हिटमैन, बॉब बिस्वास, अपने आपराधिक अतीत को भूल जाता है। इसके बाद उसे जबरदस्त हत्या करने का काम सौंपा जाता है। बॉब बिस्वास के किरदार के साथ अभिषेक बच्चन ने न्याय किया था। उनकी परफॉर्मेंस दमदार थी।
OTT- Zee5
यह भी पढ़ें- Dhoom 2 में एक खास सीन के लिए आदित्य चोपड़ा से लड़ बैठे थे Abhishek Bachchan, कहा- निर्माता नहीं मानें
Photo Credit - Instagram
दस (Dus)
सुनील शेट्टी, संजय दत्त और अभिषेक बच्चन स्टारर एक्शन थ्रिलर मूवी दस भले ही बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही, लेकिन फिल्म में जूनियर बच्चन की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया। फिल्म की कहानी आतंकी मंसूबों को नाकाम करने की एक मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है। अभिषेक बच्चन ने एजेंट की भूमिका निभाई थी।
OTT- Amazon Prime Video
मनमर्जियां (Manmarziyaan)
अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म मनमर्जियां की कहानी रूमी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे उसका प्रेमी (विक्की कौशल) धोखा देकर चला जाता है और फिर रॉबी (अभिषेक बच्चन) से उसकी शादी हो जाती है। रॉबी की भूमिका में अभिषेक ने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की।
OTT- Zee5
रन (Run)
रन एक एक्शन रोमांस मूवी है, जिसमें अभिनेता ने सिद्धार्थ की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर खास न चलने के बावजूद दर्शकों के दिलों में बस गई थी। यह अभिनेता की मोस्ट अंडररेटेड मूवीज में से एक है।
OTT- Zee5
Photo Credit - IMDb
घूमर (Ghoomer)
स्पोर्ट्स ड्रामा घूमर में अभिषेक बच्चन ने एक कोच की भूमिका निभाई है। इस फिल्म को IMDb प 7.5 रेटिंग मिली है। इसमें उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था।
OTT- Zee5
यह भी पढ़ें- Kaalidhar Laapata: मुंबई से ‘लापता’ होकर भोपाल पहुंचे अभिषेक बच्चन, इस शहर से है बचपन का नाता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।