Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं एक बार लापता होना चाहता हूं...'पता चल गई Abhishek Bachchan के भावुक पोस्ट की वजह, फैंस हुए सरप्राइज

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 01:35 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भले ही कम फिल्में करें लेकिन उन्होंने हर फिल्म से अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। बीते दिनों वो आई वॉन्ट टू टॉल्क बी हैप्पी जैसी कुछ सीरियस मूवीज में नजर आए थे। इसके बाद लेटेस्ट रिलीज हाउसफुल 5 में उन्हें कॉमेडी करते हुए देखा गया। अब एक्टर ने अपनी एक नई फिल्म की घोषणा की है।

    Hero Image
    अभिषेक बच्चन ने क्यों शेयर किया था भावुक पोस्ट (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को हाल ही में कॉमेडी मिस्ट्री हाउसफुल 5 में देखा गया था। अब एक्टर ने अपनी अगली अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट की है। यूं तो एक्टर सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं लेकिन कुछ जरूरी जानकारी और ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए वो जरूर आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक के पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की चिंता

    दरअसल बीते दिनों जूनियर बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस पोस्ट से एक्टर ने न सिर्फ उन्हें कंफ्यूज किया, बल्कि चिंता भी बढ़ा दी थी। अब इसकी असली वजह मिल गई है कि एक्टर ने ऐसा पोस्ट क्यों शेयर किया था।

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Box Office Collection Day 13 : अजय देवगन की Raid 2 का बंटाधार करने की फिराक में हाउसफुल 5, होगा बवाल

    एक्टर ने शेयर किया फिल्म का नया पोस्टर

    दरअसल एक्टर बहुत जल्द एक नई फिल्म लेकर आने वाले हैं जिसका नाम कालीधर लापता (Abhishek Bachchan new film announcement) है। हाल ही में उन्होंने इसका पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी। फिल्म 4 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अभिषेक बच्चन ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "चर्चाओं पर अब फुल स्टॉप! कभी-कभी, खो जाना कोई चक्कर नहीं होता, बल्कि यहीं से असली कहानी शुरू होती है। सपने, ट्विस्ट और इसे सार्थक बनाने वाले लोगों से भरपूर। #कालीधरलापता का प्रीमियर 4 जुलाई को होगा, केवल #ZEE5 पर।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

    कहां होगी फिल्म की शूटिंग?

    पोस्टर में अभिषेक बच्चन और एक बच्चा पेड़ की टहनी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि आने वाली फिल्म कालीधर लापता तमिल फिल्म केडी (जिसे करुप्पु दुरई के नाम से भी जाना जाता है) की रीमेक है। केडी का निर्देशन मधुमिता सुंदररमन ने किया था, जो हिंदी रीमेक, कालीधर लापता का भी निर्देशन कर रही हैं। कथित तौर पर, ग्रामीण अनुभव को दर्शाने के लिए फिल्म की शूटिंग भोपाल में की जाएगी।

    पहले शेयर किया था क्रिप्टिक पोस्ट

    इससे पहले अभिषेक बच्चन की जिस इंस्टाग्राम पोस्ट स बवाल हुआ था वो भी आपको बताते हैं। अभिषेक ने इस पोस्ट में लिखा था,'मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं। जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए, अब जरा सा वक्त, अब अपने लिए चाहता हूं।'

    यह भी पढ़ें: फैंस का Housefull 5A और Housefull 5B को लेकर बढ़ रहा कन्फ्यूजन, जानिए क्या है दोनों में अंतर; कैसे देखें फिल्म?