Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaalidhar Laapata: मुंबई से ‘लापता’ होकर भोपाल पहुंचे अभिषेक बच्चन, इस शहर से है बचपन का नाता

    अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी आगामी फिल्म कालीधर लापता के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई के बाद भोपाल में फिल्म का प्रमोशन किया। अभिषेक ने बताया कि भोपाल उनके लिए घर जैसा है और यहां उनकी बचपन की कई यादें जुड़ी हैं, साथ ही उनकी फिल्म की शूटिंग भी यहीं हुई है। 

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 27 Jun 2025 02:23 PM (IST)
    Hero Image

    कालीधर लापता का प्रमोशन करने भोपाल पहुंचे अभिषेक बच्चन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हिंदी सिनेमा को उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। हाल ही में उनकी हाउसफुल 5 रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया। इन दिनों मूवी भारत में 200 करोड़ की कमाई करने की तरफ कदम बढ़ा रही है। इस बीच एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में अभिषेक ने एक पोस्ट में लापता होने का जिक्र किया था, जिसका सीधा संबंध उनकी आगामी मूवी से है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बी के बेटे अभिषेक के प्रशंसक जानते हैं कि इन दिनों वह अपनी फिल्म कालीधर लापता के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। किसी भी फिल्म की सफलता पर उसके प्रचार का काफी असर पड़ता है। इस वजह से फिल्म की पूरी कास्ट प्रमोशन पर खासतौर पर ध्यान देती है। अभिषेक बच्चन फिल्म का प्रचार करने अपनी ननिहाल पहुंच चुके हैं। आइए जानते हैं कि इस शहर के बारे में अभिनेता ने क्या कुछ कहा है।

    मुंबई से लापता होकर भोपाल पहुंचे अभिषेक बच्चन

    बी टाउन के हिट एक्टर अभिषेक बच्चन मुंबई में फिल्म का प्रमोशन शुरू कर चुके हैं, लेकिन अब वह भोपाल में मूवी का प्रचार करने पहुंचे। जहां उन्होंने इस शहर से अपने जुड़ाव के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'भोपाल वापस आना हमेशा मेरे लिए पर्सनल होता है। यह केवल एक शहर नहीं है, जहां मैंने अपनी फिल्मों पर काम किया है। यह मेरे लिए बिल्कुल घर जैसा है और मेरी बचपन की बहुत सारी यादें इस जगह के साथ जुड़ी हुई है।'

    bachchan_1750688068_3661359351750435856_25453284

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Dhoom 2 में एक खास सीन के लिए आदित्य चोपड़ा से लड़ बैठे थे Abhishek Bachchan, कहा- निर्माता नहीं मानें

    भोपाल में हुई कालीधर लापता की शूटिंग

    अभिषेक बच्चन स्टारर कालीधर लापता की शूटिंग भोपाल में हुई है और इस जर्नी पर बोलते हुए एक्टर ने आगे कहा, 'भोपाल में फिल्म की शूटिंग ने मेरे दिमाग में पुरानी सारी यादों को ताजा कर दिया है। अब फिल्म के लिए इस शहर में वापस आना भी मेरे लिए उतना ही खास है।'

    bachchan_1751013133_3664086189811633882_25453284

    Photo Credit- Instagram

    भोपाल में रहने वाले या इस शहर में पर्यटक के तौर पर जाने वाले लोग जानते हैं कि यहां की झील काफी ज्यादा पॉपुलर है। अभिषेक ने भी इसका जिक्र करते हुए कहा, 'झील के किनारे फोटो खिंचवाना मेरे लिए सबसे यादगार पलों में से एक होता था। एक्टर ने फिल्म के बारे में बताया कि आपको जीवन को सच्चे दिल के साथ अपनाना चाहिए। चाहे फिर आपकी यात्रा कही थक भी क्यों ना हो। यही इस फिल्म की कहानी की आत्मा है। मुझे भरोसा है कि इस फिल्म को देखने वाले सभी दर्शक कहानी से खासा जुड़ाव महसूस करेंगे।'

    ये भी पढ़ें- Kareena Kapoor नहीं Abhishek Bachchan इस बंगाली बाला के साथ करने वाले थे Refugee से डेब्यू