Kuberaa OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई, अब ओटीटी पर रिलीज हो रही धनुष की फिल्म, कब और कहां देखें?
Kuberaa OTT Release Date क्राइम थ्रिलर मूवी कुबेरा ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही खूब नोट छापा। अब बारी है इसके ऑनलाइन स्ट्रीम होने की। धनुष स्टारर मूवी एक महीने के अंदर ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धनुष की बड़ी फिल्म कुबेरा पिछले महीने ही सिनेमाघरों में आई थी। हाइएस्ट रेटेड मूवीज में शुमार कुबेरा को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराहा गया। यही नहीं, फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन भी कर लिया।
करीब 20 दिन से सिनेमाघरों पर राज कर रही कुबेरा जल्द ही बड़े पर्दे से हटने वाली है। अब आप इस फिल्म को सिनेमाघर नहीं बल्कि ऑनलाइन भी देख सकते हैं। फिल्म को एक महीने पूरा होने से पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारा जा रहा है।
कुबेरा की ओटीटी रिलीज का एलान
हाल ही में, कुबेरा की ओटीटी रिलीज डेट का एलान कर दिया गया। 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई धनुष की कुबेरा 28 दिन में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए ओटीटी पर आ जाएगी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम होने वाली है। प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुबेरा का पोस्टर जारी किया है।
यह भी पढ़ें- Dhanush ने तिरुपति के सड़कों पर मांगी भीख, कूड़ाघर में बिताए घंटों... Kuberaa के लिए इस हद तक गुजरे एक्टर
पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "एक सिंपल आदमी, मगर उसकी जर्नी इतनी आसान नहीं।" इसी के साथ बताया गया है कि यह कब ओटीटी पर आएगी। आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 18 जुलाई से देख सकते हैं।
क्या है कुबेरा की कहानी?
शेखर कमुला के निर्देशन में बनी कुबेरा एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी एक भिखारी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी जिंदगी में उस वक्त तूफान आता है जब उसे रोजगार मिलता है। उस रोजगार के पीछे एक काला सच है जिसे जानने के बाद वही उसकी जान का दुश्मन बन जाता है। फिल्म की कहानी और किरदार इतने जबरदस्त हैं कि IMDb ने भी इसे 7.1 रेटिंग दी है।
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो मूवी में धनुष ने भिखारी का किरदार निभाया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, नागार्जुन, जिम सर्भ और प्रियांशु चटर्जी जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 133 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया था। भारत में कलेक्शन 87 करोड़ रुपये के ऊपर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।