Kuberaa Collection: 'कन्नप्पा' की आंधी में चुपके से धनुष ने बॉक्स ऑफिस पर ला दी सुनामी, 8 दिन में रचा इतिहास
Kuberaa Worldwide Collection धनुष की एक्शन क्राइम थ्रिलर कुबेरा बॉक्स ऑफिस पर रॉक कर रही है। फिल्म को लेकर ज्यादा बज भले न हो लेकिन चुपके से इसने मात्र एक हफ्ते के अंदर ही धमाकेदार कलेक्शन कर लिया है। वर्ल्डवाइड कारोबार में धनुष की मूवी ने कितना कमा लिया है जानिए यहां।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ और बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर पहचान बना चुके धनुष एक बार फिर अपनी फिल्म से बड़े पर्दे पर आग लगा रहे हैं। वह इस बार किसी एक्शन हीरो नहीं, बल्कि एक भिखारी की भूमिका से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं। उनकी लेटेस्ट मूवी कुबेरा (Kuberaa) पिछले हफ्ते ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने एक हफ्ते के अंदर ही शॉकिंग कलेक्शन कर लिया है।
धनुष स्टारर कुबेरा 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस दिन कुबेरा की भिड़ंत एक-दो नहीं बल्कि पांच-पांच फिल्मों से हुई। सबसे बड़ा क्लैश आमिर खान स्टारर सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) के साथ हुआ। भले ही कमाई के मामले में आमिर की फिल्म आगे चल रही हो, लेकिन धनुष स्टारर क्राइम थ्रिलर भी कम पैसा नहीं छाप रही है।
पहली ओपनिंग में कुबेरा ने किया था धांसू कलेक्शन
कुबेरा एक हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। यह फिल्म जिस दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, उस दिन इसने पहले दिन 14.75 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी। शनिवार और रविवार को कमाई में इतना जबरदस्त उछाल आया था कि इसने पहले वीकेंड में ही करीब 48 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। अब फिल्म को एक हफ्ते हो गए हैं और सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों में भी इसका जलवा दिख रहा है।
यह भी पढ़ें- Kuberaa Worldwide Collection: विदेशों में बजा कुबेरा का डंका, तीन दिन में धड़ल्ले से छाप डाले नोट
Photo Credit - Instagram
धनुष की फिल्म ने दो दिन पहले ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। अब उसका लेटेस्ट कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, कुबेरा ने मात्र 7 दिन में दुनियाभर में 107.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का ओवरसीज में कलेक्शन 26.5 करोड़ रुपये है।
भारत में भी कुबेरा का जलवा
बात करें इसके घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इसने अभी तक भारत में 71.5 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया है। बीते दिन यानी दूसरे शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 2.5 करोड़ रुपये था। जबकि इससे पहले का बिजनेस 3.35 करोड़ रुपये। अब देखना होगा कि शनिवार और रविवार को मूवी की कमाई में बढ़ोतरी होती है या फिर कन्नप्पा (Kannappa) और मां (Maa) के रिलीज होने से कुबेरा को बड़ा धक्का लगता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।