Jee Karda: जी करदा में लवर ब्वॉय के रोल में सुहैल नय्यर ने किया इम्प्रेस, कहा- 'ये किरदार मेरे दिल के करीब है'
Jee Karda Actor Suhail Nayyar अमेजन प्राइम ने इस हफ्ते अपनी चर्चित वेब सीरीज जी करदा रिलीज कर दी है। अब सीरीज के लीड एक्टर सुहैल नय्यार ने अपने किरदार ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Jee Karda Actor Suhail Nayyar: तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज जी करदा पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई है। फैंस के इंतजार के बाद अमेजन प्राइम वीडियो ने इस हफ्ते सीरीज को रिलीज कर दिया है और ये दर्शकों को तरफ से इसे अच्छी प्रतिक्रियाएं भी मिल रहा हैं।
ऋषभ राठौर के किरदार में छोड़ी छाप
जी करदा एडल्ट लाइफ की चुनौतियों को दिखाने वाली एक खूबसूरत कहानी है। अपने स्पष्ट और वास्तविक कंटेंट के साथ, बचपन के सात दोस्तों के बारे में यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा लोगों को पसंद आ रही है। सीरीज के एक्टर सुहैल नय्यर को लोग नोटिस कर रहे हैं। उन्हें जी करदा में निभाए गए किरदार ऋषभ राठौर के लिए दर्शकों से प्रशंसा मिली है। एक्टर तमन्ना भाटिया के साथ मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज में वह एक रेस्तरां/फ्यूजन कैफे के मालिक होने के साथ एक ऐप लॉन्च करने की तैयारी करते हुए नजर आए।

क्या बोले सुहैल नय्यर
जी करदा के लेकर बात करते हुए सुहैल ने सीरीज में एक लवर बॉय की भूमिका निभाने पर कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैंने जो कुछ भी हासिल किया है उसको पीछे मुड़कर देखने में इंटरेस्टेड नहीं हूं, क्योंकि मैं आगे बढ़ने में विश्वास रखता हूं और इसके लिए मुझे एक लंबा रास्ता तय करना है। 'जी करदा' वास्तव में मेरे दिल के बेहद करीब है।"

रोल को बताया दिल के करीब
एक्टर ने आगे कहा, "मैंने निर्देशक अरुणिमा शर्मा से कहा था, किसी ने भी मुझे पर्दे पर लवर-बॉय नहीं बनाया है, खासकर जब मैं प्यार के बारे में ही हूं। मुझे हमेशा एक आतंकवादी या ड्रग्स बेचने वाले की भूमिकाएँ मिली हैं जिनके साथ प्रयोग करना मुझे अच्छा लगता है लेकिन यह भूमिका मेरे दिल के बहुत करीब है। मुझे ऋषभ के माध्यम से एक प्रेमी के रूप में अपना पक्ष दिखाने का मौका मिला है।"

जी करदा की स्टार कास्ट
दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित, जी करदा अरुणिमा शर्मा द्वारा निर्देशित है। सीरीज को हुसैन दलाल और अब्बास दलाल ने मिलकर लिखा है। प्राइम वीडियो की इस सीरीज में तमन्नाह भाटिया, आशिम गुलाटी, अन्या सिंह, हुसैन दलाल, सायन बनर्जी और संवेदना सुवालका जैसे कलाकारों का एक ग्रुप है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।