Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया ने बताई 'जी करदा' की सबसे खास बात, कहा- 'ये ड्रामा टच के साथ दिखाती है आईना'

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 05:08 PM (IST)

    Tamannaah Bhatia On Jee Karda एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज जी करदा का हाल ही में ट्रेलर जारी किया गया था जिसे सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली। अब एक्ट्रेस ने सीरीज को लेकर बात की और कुछ खास बातें बताई।

    Hero Image
    Tamannaah Bhatia On Jee Karda, Instagram Images

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tamannaah Bhatia On Jee Karda: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने ओटीटी प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। एक्ट्रेस की वेब सीरीज जी करदा का हाल ही में टीजर जारी किया गया था। अब जल्द सीरीज स्ट्रीम होने वाली है। इस बीच तमन्ना ने बताया कि जी करदा में उन्हें क्या सबसे खास लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी करदा की कहानी सात दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है और जिंदगी की तरफ उनके नजरिये के बारे में बताती है। सीरीज में ये सातों दोस्त जीवन को अपने हिसाब से चलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन 30 की उम्र में आकर उन्हें पता चलता है कि लाइफ उतनी आसान नहीं है जितनी स्कूल और कॉलेज के दिनों में लगती थी।

    कैसा है तमन्ना का किरदार

    जी करदा में तमन्ना भाटिया लीड रोल प्ले कर रही हैं। उनके किरदार का नाम लावण्या हैं, जो प्यार को लेकर कन्फयूज है। इस बीच उसकी शादी भी होने लगती है। अब लावण्या खुद को कैसे इन उलझनों से निकालकर जीवन में आगे बढ़ेगी सीरीज में यही दिखाया गया है।

    क्या बोलीं तमन्ना ?

    जी करदा को लेकर तमन्ना भाटिया ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की और बताया की सीरीज के बारे में उन्हें क्या खास बात लगती है। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं जी करदा के किरदारों से गहराई से रिलेट कर सकती हूं, क्योंकि वे कॉलेज और स्कूल दोनों में आने वाले दबाव के बाद अपने 30 में चुनौतियों का सामना कर रहें है। यह 30 की उम्र है जब असल में एडल्टिंग आपको प्रभावित करती है।"

    क्या है जी करदा की खास बात ?

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, "यह शो एडल्टिंग के दौरान आने वाली कठिनाइयों और परेशानियों से निपटने वाले लोगों के जीवन की एक झलक देता। यह दर्शाता है कि वे इसे कैसे नेविगेट करते हैं। मूल रूप से जी करदा ड्रामा के टच के साथ जीवन के मजेदार पलों की कहानी है, जो हमारे जीवन का आईना पेश करता है।"

    कब रिलीज होगी जी करदा ?

    जी करदा ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 जून को स्ट्रीम की जाएगी। सीरीज को अरुणिमा शर्मा ने निर्देशित किया है। वहीं, दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है। जी करदा को हुसैन दलाल, अरुणिमा शर्मा और अब्बास दलाल ने मिल कर लिखा है।

    कैसी है सीरीज की स्टार कास्ट ?

    जी करदा है कि स्टार कास्ट की बात करें को सीरीज में तमन्ना भाटिया के साथ आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, अन्या सिंह, हुसैन दलाल, सायन बनर्जी और संवेदना सुवालका मुख्य किरदारों में हैं। इनके अलावा सीरीज में सिमोन सिंह और मल्हार ठाकर भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।