Move to Jagran APP

Jee Karda Trailer: प्यार को लेकर कन्फ्यूज दिखीं तमन्ना भाटिया, रिलीज हुआ पहली हिंदी वेब सीरीज का ट्रेलर

Jee Karda Web Series Trailer वेब सीरीज का निर्माण दिनेश विजन ने किया है। अरुणिमा शर्मा का निर्देशन है। यह रोमांटिक-ड्रामा सीरीज। तमन्ना के साथ आशिम गुलाटी और सुहेल नय्यर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इससे पहले तमन्ना तमिल वेब सीरीज में नजर आयी थीं।

By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthPublished: Mon, 05 Jun 2023 02:21 PM (IST)Updated: Mon, 05 Jun 2023 02:21 PM (IST)
Jee Karda Web Series Trailer Out Staring Tamannah Bhatia. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी और साउथ सिनेमा की कई सफल फिल्मों में काम करने वाली तमन्ना भाटिया इन दिनों ओटीटी स्पेस में भी सक्रिय हैं। तमिल वेब सीरीज के बाद तमन्ना की पहली हिंदी वेब सीरीज इस महीने रिलीज होने जा रही है। सीरीज का शीर्षक है जी करदा, जो एक रोमांटिक-ड्रामा है।

loksabha election banner

क्या है जी करदा की कहानी?

सोमवार को जी करदा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया, जिसके साथ तमन्ना के किरदार की पहली झलक सामने आयी। सीरीज मूल रूप से सात दोस्तों की कहानी है, जो बचपन से साथ हैं। तमन्ना अपर मिडिल क्लास की एक बिंदास लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं, जो प्यार को लेकर असमंजस में है।

अपने दोस्त के साथ वो 12 साल से रिलेशनशिप में है। परिवार के दबाव के बाद वो शादी तो करने के लिए तैयार हो जाती है, मगर उसकी समझ में नहीं आता कि जिसके साथ वो रिलेशनशिप में है, उससे प्यार भी करती है या नहीं? अपने किरदार को लेकर तमन्ना ने कहा- 

जी करदा एक ऐसा अनुभव है, जिसे लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं मुंबई की लड़की हूं और इस किरदार की तमाम परतों से मैं खुद को जोड़ सकती हूं। कैरेक्टर को करते हुए मैं कई दफा कैमरा के बारे में भूल जाती थी कि हम सच में शूटिंग कर रहे हैं? इस हद तक मैंने इस रोल को प्ले करते हुए आनंद उठाया है। जी करदा आखिरकार अब दर्शकों की हो चुकी है।

जी करदा कब होगी रिलीज?

जी करदा का निर्माण दिनेश विजन की कम्पनी मैडॉक एंटरटेनमेंट ने किया है, जबकि निर्देशक अरुणिमा शर्मा हैं। हुसैन दलाल और अब्बास दलाल ने सीरीज को लिखा है। जी करदा में तमन्ना के अलावा आशिम गुलाटी, सुहेल नय्यर, आन्या सिंह, हुसैन दलाल, सायन बनर्जी, संवेदना सुवालका प्रमुख किरदारों में दिखेंगे। सिमोन सिंह और मल्हार ठाकर भी स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। जी करदा सीरीज 15 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। 

तमन्ना की डेब्यू सीरीज कौन-सी है?

तमन्ना ने अहा ऐप की सीरीज 11th आवर से ओटीटी स्पेस में अपनी पारी शुरू किया थी। इसके बाद डिज्नी प्लस हॉटस्टार की तमिल वेब सीरीज नवम्बर स्टोरी में उन्होंने लीड रोल निभाया था। पिछले साल नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म प्लान ए प्लान बी रिलीज हुई थी, जिसमें रितेश देशमुख ने उनके साथ लीड रोल निभाया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.