Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    8 एपिसोड वाली हॉरर थ्रिलर सीरीज ने ओटीटी पर जमाया कब्जा, IMDb से मिली है 8/10 रेटिंग

    Updated: Sun, 04 Jan 2026 04:32 PM (IST)

    हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज को रिलीज किया गया है, जिसके 8 एपिसोड रूह कंपाने वाले हैं। आलम ये है कि ये डरावनी सीरीज अब ओटीट ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ओटीटी पर छाई ये हॉरर थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- स्क्रीन शॉट)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप एक से बढ़कर एक मूवीज और वेब सीरीज को आसानी से देख सकते हैं। अक्सर देखा जाता है कि ओटीटी पर हॉरर थ्रिलर की काफी डिमांड रहती है। इस आधार पर हाल ही में एक 8 एपिसोड वाली बेहद खौफनाक डरावनी वेब सीरीज को रिलीज किया गया है, जो आपके रोंगटे खड़े कर सकती है। 

    इस सीरीज को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है और ये हॉरर थ्रिलर ओटीटी पर आते ही मस्ट वॉच बन गई है। आइए जानते हैं कि यहां कौन सी वेब सीरीज के बारे में जिक्र किया जा रहा है। 

    ओटीटी पर छाई ये हॉरर थ्रिलर 

    जिस वेब सीरीज के बारे में यहां चर्चा हो रही है, उसकी रिलीज का सिनेप्रेमी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस सीरीज की कहानी इतना ज्यादा डरावनी है कि आप अकेले नहीं देख सकते। मजबूत कलेजे के साथ इसको देखना पड़ेगा, क्योंकि एक-एक एपिसोड अपने आप में कई गहरे रहस्य भी छुपाए हुए है। सीरीज की कहानी एक छोटे बच्चे से शुरू होती है, जो चोरी-छुपे सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंच जाता है। 

    it welcome to derry (1)

    यह भी पढ़ें- 2 घंटे 16 मिनट की सस्पेंस भरी इस फिल्म ने OTT पर आते ही जमाया हक, रोंगटे खड़े कर देगा फिल्म का एक-एक सीन

    पकड़े जाने के डर से वह वहां से भाग जाता है और रात के अंधेरे एक गाड़ी से लिफ्ट लेता है। लेकिन उसे इस बात का आभास नहीं है कि वह गाड़ी ही शैतान का ठिकाना है। इसके बाद वह लड़का लापता हो जाता है और एक अजीबोगरीब पिसाच उस लड़के के दोस्तों को तंग करने लगता है। सीरीज के सीन्स इतने ज्यादा भयानक और डरावने हैं, जिन्हें देख आपका दिल दहल सकता है।

    itwelcometoderry

    आपको बता दें कि यहां हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज इट-वेलकम टू डेरी (It Welcome To Derry) के बारे में जिक्र किया जा रहा है, जिसे हाल ही में हिंदी भाषा में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है। 

    आईएमडीबी से मिली टॉप की रेटिंग

    इट-वेलकम टू डेरी की लोकप्रियता और शानदार कहामी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस हॉरर थ्रिलर सीरीज को आईएमडीबी (IMDb) की तरफ से 8/10 की धांसू रेटिंग मिली है, जो इसे ओटीटी पर मस्ट वॉच बनाता है। अगर आपने अभी तक इट-वेलकम टू डेरी को नहीं देखा है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर आप इसका आनंद ले सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- OTT पर आ गई रूह कंपाने वाली हॉरर, IMDb से मिली है 8 रेटिंग... कब और कहां देखें 8 एपिसोड वाली सीरीज