Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Release: थिएटर्स से लेकर OTT तक एंटरटेनमेंट का होगा महासंग्राम, रिलीज होंगी ये नई मूवीज-सीरीज

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 11:39 AM (IST)

    Upcoming Release हर वीक की तरह इस सप्ताह भी शुक्रवार के दिन नई फिल्मों और सीरीज की रिलीज की बाढ़ आने वाली है। इस दौरान ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक एंटरटेनमेंट का हाउसफुल रहने वाला है। ऐसे में हम आपके लिए 31 जनवरी 2025 को फ्राइडे को रिलीज (Friday Release) होने वाली फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं।

    Hero Image
    फ्राइडे को रिलीज होने वाले थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday Latest Release: मनोरंजन के दीवानों को हफ्ते में शुक्रवार के दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। क्योंकि इसी दिन सिनेमाघरों में नई-नई फिल्में जो रिलीज की जाती हैं। सिर्फ थिएटर्स ही नहीं, बल्कि बदलते हुए जमाने के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फ्राइडे के दिन मेकर्स मूवीज और वेब सीरीज को ऑनलाइन स्ट्रीम करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आधार पर आज हम आपको इस शुक्रवार यानी 31 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक रिलीज (Friday Release) होने वाली फिल्में और वेब सीरीज के बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है। 

    देवा (Deva)

    इस फ्राइडे की सबसे बड़ी रिलीज के तौर पर अभिनेता शाहिद कपूर और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की फिल्म देवा सिनेमाघरों में आ रही है। इस मूवी का निर्देशन रौशन एंड्रूज ने किया है। ये एक क्राइम थ्रिलर मूवी है, जिसमें शाहिद सनकी पुलिस ऑफिसर की भूमिका को निभा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Upcoming OTT Release: इस हफ्ते ओटीटी पर होगा खूब धूम-धड़ाका, नई फिल्में-वेब सीरीज की आएगी बहार, ये रही लिस्ट

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    फैंस इस मूवी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि बीते साल आई फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के बाद शाहिद कपूर किसी मूवी के जरिए वापसी कर रहे हैं।

    द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स (The Secrets of the Shiledars)

    अगर आप फैंटेसी वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो इस शुक्रवार आपके लिए सीरीज द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स आ रही है। बॉलीवुड एक्टर राजीव खंडेलवाल इस सीरीज में अहम भूमिका में मौजूद हैं। 31 जनवरी को द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    आइडेंटिटी (Identity)

    साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस तृषा कृष्णन और एक्टर टोविनो थॉमस की शानदार फिल्म आइटेंडिटी को इस महीने की शुरुआत में थिएटर्स में रिलीज किया गया था। मलयालम एक्शन थ्रिलर के तौर पर दर्शकों ने इस मूवी को काफी सराहा था। अब फ्राइडे को ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

     

    फोटो क्रेडिट- imdb

    रिंग रिंग (Ring Ring)

    तमिल सिनेमा की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म रिंग रिंग की रिलीज का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। साउथ फिल्म कलाकार साक्षी अग्रवाल, स्वयम सिद्धा और विवेक प्रसन्ना की इस मूवी को 31 जनवरी शु्क्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 

    इन मूवीज के जरिए यकीनन तौर पर फ्राइडे को थिएटर्स और ओटीटी पर एंटरटेनमेंट हाउसफुल रहने वाला है।

    ये भी पढ़ें- Deva OTT Release: थिएटर के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर 'भसड़' मचाएंगे Shahid Kapoor, जल्दी से नोट कर लें डेट