Friday Release: पॉपकॉर्न के साथ हो जाएं तैयार, घर बैठे देखिए OTT पर रिलीज होने वाली ये 8 फिल्में और सीरीज
Friday Release Theater And OTT फ्राइडे यानी मनोरंजन की दुनिया की एक नई कहानी की बारी। ऐसा इसलिए क्योंकि थिएटर से लेकर ओटीटी पर कई नई फिल्में व वेब सीरीज रिलीज होती हैं। अब इसी सप्ताह में दर्शकों को बहुत कुछ मसाला मिलने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 8 सीरीज व फिल्में रिलीज होने जा रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमाघरों में हर हफ्ते कोई फिल्म रिलीज हो या न हो, लेकिन ओटीटी पर हर हफ्ते मेकर्स नई कहानी लेकर हाजिर हो जाते हैं। आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म आम आदमी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। खाना खाने से लेकर सोने तक, लोग अधिकतर समय या तो फोन पर बिताते हैं या फिर लैपटॉप पर कुछ न कुछ देखते रहते हैं। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स नेटफ्लिक्स-प्राइम वीडियो की भी ये कोशिश रहती है कि वह ऑडियंस को कुछ न कुछ नया कंटेंट दे, ताकि वह घर बैठे बोर न हो।
हर हफ्ते के तरह इस शुक्रवार भी अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सीरीज और फिल्मों की बाढ़ आने वाली है, जिनमें से कुछ तो वह हैं, जिनका इंतजार न जाने से कब से आपको है। तो चलिए बिना देर किए देख लेते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट:
मिसमैच सीजन 3 ( Mismatched Season 3)
नेटफ्लिक्स की सबसे सफल सीरीज में से एक मिसमैच के सीजन 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। कॉलेज रोमांस ड्रामा में डिम्पी और ऋषि की लव स्टोरी आगे बढ़ेगी या नहीं, ये जानने के लिए सब बैचेन हैं। हालांकि, अब ये इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि कल यानी कि 13 दिसंबर को ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix)पर रिलीज हो रही है।
जॉर्नर- रोमांटिक
स्टारकास्ट- प्राजक्ता कोहली, रोहित सराफ, रणविजय सिंह
रिलीज डेट- 13 दिसंबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)
यह भी पढ़ें: Friday Release: इस फ्राइडे एंटरटेनमेंट होगा ऑन टॉप, थिएटर्स से लेकर OTT तक आ रही हैं ये सीरीज-मूवीज
डिस्पैच (Despatch)
मनोज बाजपेयी ओटीटी के किंग बन चुके हैं। थिएटर में उनकी फिल्में कमाल करे या न करे, लेकिन ओटीटी पर आते ही वह छा जाते हैं। अब उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डिस्पैच' रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें वह एक क्रांतिकारी पत्रकार की भूमिका में दिखाई देंगे।
जॉर्नर - सस्पेंस थ्रिलर
स्टारकास्ट- मनोज बाजपेयी
रिलीज डेट- 13 दिसंबर
प्लेटफॉर्म- ZEE5
पेरिस और निकोल: द एनकोर (Paris & Nicole: The Encore)
पेरिस हिल्टन और निकोल रिची रोड ट्रिप और ओपेरा परफॉर्मेंस के साथ द सिंपल लाइफ की 20वीं एनिवर्सरी मनाने के लिए फिर से एक साथ आते हैं। उनका मानना है कि यह अपनी दोस्ती को सेलिब्रेट करने का सबसे अच्छा तरीका है।
जॉर्नर - रियलिटी सीरीज
स्टारकास्ट- निकोल रिची, पेरिस हिल्टन, डैनी पेलेग्रीनो
रिलीज डेट - 13 दिसंबर
प्लेटफॉर्म - नेटफ्लिक्स (Netflix)
एल्टन जॉन: नेवर टू लेट (Elton John: Never Too Late)
ये एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जिसमें ब्रिटिश सिंगर और सॉन्ग राइटर एल्टन जॉन की जिंदगी से जुड़े कई मोमेंट दिखाए जाएंगे।
जॉर्नर - डॉक्यूमेंट्री
स्टारकास्ट - एल्टन जॉन
रिलीज डेट- 13 दिसंबर
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार ( Disney+ Hotstar)
बंदिश बैंडिट सीजन 2 (Bandish Bandits Season 2)
इस सीरीज की कहानी राधे और तमन्ना की है, जिन्हें अपने म्यूजिक और निजी जिंदगी को मिक्स करने की वजह से कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
जॉर्नर - रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा
स्टारकास्ट- ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी
रिलीज डेट- 13 दिसंबर
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो (Prime Video)
बुकी सीजन 2 ( Bookie Season 2)
सट्टेबाजी में एक्सपर्ट ये एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो अपनी निजी जिंदगी में संघर्ष झेलने के बाद भी स्पोर्ट्स गैम्बलिंग को लीगल बनाने की लड़ाई लड़ता है।
जॉर्नर- ड्रामा
स्टारकास्ट- सेबस्टियन मानिकेल्को, उमर जे. डोरसी, जॉर्ज गार्सिया
रिलीज डेट- 13 दिसंबर
प्लेटफॉर्म - जियो सिनेमा (Jio Cinema)
बुगनवीलिया (Bougainvillea)
बुगनवीलिया साल 2024 मलयालम में रिलीज हुई साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अमन नीरद ने किया। पुष्पा 2 से फहाद फासिल ने इस फिल्म में भी लोगों का दिल जीता था। अब ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।
जॉर्नर - साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर
स्टारकास्ट - ज्योतिर्मयी, कुंचाको बोबन, फहाद फासिल
रिलीज डेट- 13 दिसंबर
प्लेटफॉर्म: सोनी लिव (Sony Liv)
मदनोलस्वाम (Madanolsavam)
मदनोलस्वाम साल 2023 में मलयालम भाषा में बनी व्यंग्यपूर्ण कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन सुधीश गोपीनाथ ने किया था। ये एक ऐसे साधारण व्यक्ति की कहानी है, जो एक बदलाव की यात्रा पर निकलता है, लेकिन उसे इस बीच कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
जॉर्नर- स्टारिकल कॉमेडी
स्टारकास्ट- सूरज वेंजरामूडू, बाबू एंटनी, राजेश माधवन, भामा अरुण
रिलीज डेट - 13 दिसंबर
प्लेटफॉर्म - मैक्स
यह भी पढ़ें: Friday Release: थिएटर्स से लेकर OTT तक इस फ्राइडे एंटरटेनमेंट का होगा धमाल, रिलीज लिस्ट में ये फिल्में-सीरीज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।