Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JFF 2024: पत्रकार बन झूठ का भंडाफोड़ करेंगे Manoj Bajpayee, जागरण फिल्म फेस्टिवल में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 01:23 PM (IST)

    Jagran Film Festival 2024 हर बार की तरह इस बार भी जागरण फिल्म फेस्टिवल का आयोजन दिल्ली में होने जा रहा है। आने वाले 5 दिसंबर से जेएफएफ (JFF) का आगाज होना है जिसमें हिंदी सिनेमा से लेकर अंग्रेजी सिनेमा की कई फिल्मों का प्रीमियर भी किया जाएगा। जागरण फिल्म फेस्टिवल में मनोज बाजपेयी स्टारर डिस्पैच (Despatch) की भी स्पेशल स्क्रीनिंग होनी है।

    Hero Image
    मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म डिस्पैच (Photo Credit-Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जागरण फिल्म फेस्टिवल 2024 दिल्ली चैप्टर 5 दिसंबर से 8 दिसंबर 2024 तक होने जा रहा है। इस फेस्टिवल को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए, “जी 5” की बहुचर्चित थ्रिलर फिल्म डिस्पैच को स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए प्रस्तुत करने के लिए चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही साथ अभिनेता मनोज बाजपेयी 5 दिसंबर को अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए हमारे प्रतिष्ठित फेस्टिवल में शामिल होंगे। यह फिल्म न केवल अपनी अनोखी कहानी के लिए चर्चित है, बल्कि इसकी प्रस्तुति से फेस्टिवल की समृद्धता में भी चार चांद लगेंगे।

    क्या है डिस्पैच की कहानी

    डिस्पैच एक इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर है, जो दर्शकों को एक ऐसे पत्रकार की दुनिया में ले जाती है, जो सच्चाई के पीछे भागते हुए अनगिनत रहस्यों का सामना करता है। डिस्पैच में मुख्य भूमिका में मनोज बाजपेयी हैं, जो एक अनुभवी और साहसी पत्रकार के किरदार को निभाएंगे।

    ये भी पढ़ें- जेएफएफ के मंच पर आए फिल्मकार आनंद एल राय, एक्टर धनुष से लेकर कंगना पर की बातचीत

    फोटो क्रेडिट- JFF

    मनोज बाजपेयी का प्रदर्शन एक बार फिर साबित करता है कि वे भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। उनकी अभिनय क्षमता और किरदार की गहराई ने इस फिल्म को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

    हाल ही में इस मूवी का शानदार जी5 के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट इसके लिए काफी बढ़ गई है।

    कैसे करें रजिस्ट्रेशन

    अगर आप भी जागरण फिल्म फेस्टिवल में 2024 में मनोज बाजपेयी स्टारर डिस्पैच मूवी की स्क्रीनिंग देखना चाहते हैं तो बुक माय शो ऐप पर जाकर आप अपनी टिकट को अभी बुक कर सकते हैं। नीचे दिए लिंक पर आपको आसानी डिस्पैच की टिकट मिल जाएगी। 

    मनोज बाजपेयी की डिस्पैच के टिकट रजिस्ट्रेशन बुकिंग के लिए यहां करें क्लिक

    जागरण फिल्म फेस्टिवल का महत्व

    हर साल, जागरण फिल्म फेस्टिवल सिनेमा के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जो न केवल उभरते हुए कलाकारों और फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित करता है, बल्कि दिग्गजों के काम को भी सराहता है। डिस्पैच जैसी फिल्म के शामिल होने से इस फेस्टिवल की साख और भव्यता और बढ़ गई है।

    यह आयोजन सिनेमा प्रेमियों को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के साथ-साथ विचारों और प्रेरणाओं के एक अनूठे संगम का अनुभव प्रदान करेगा। चलिए मानते हैं ‘Good Cinema For Everyone’!

    इन मूवीज का भी होगा प्रीमियर 

    हर साल देखा जाता है कि जागरण फिल्म फेस्टिवल के मंच पर कई शानदार फिल्मों को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से प्रीमियर के लिए चुना जाता है। मनोज बाजपेयी की डिस्पैच के अलावा आगामी जागरण फिल्म महोत्सव में इन फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी, जिनके नाम इस प्रकार हैं- 

    ओपनिंग फिल्म इंडियन शोकेश- ईरानी चाय (5 दिसंबर 2024)

    ओपनिंग फिल्म इंटरनेशनल शोकेश- क्वाड्रीलेटर (5 दिसंबर 2024)

    क्लोजिंग फिल्म- विलेज रॉकस्टार 2 (8 दिसंबर 2024)

    स्पेशल स्क्रीनिंग- डिस्पैच (5 दिसंबर 2024)

    संस्कृत फिल्म- शाशवत्म (8 दिसंबर 2024)

    ये भी पढ़ें- Gurugram Jagran Film Festival: जेएफएफ में सस्पेंस, एक्शन और कॉमेडी का लगा तड़का