Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Release: इस फ्राइडे एंटरटेनमेंट होगा ऑन टॉप, थिएटर्स से लेकर OTT तक आ रही हैं ये सीरीज-मूवीज

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 03:56 PM (IST)

    Upcoming Friday Releases वीकेंड आने वाला है और एक बार फिर से लेटेस्ट मूवीज-वेब सीरीज रिलीज को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस आधार पर हम आपके लिए 15 नवंबर (15th November 2024 Release) यानी इस शुक्रवार ओटीटी प्लेटफॉर्म से लेकर सिनेमाघरों तक रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए एक नजर इस पर डालते हैं।

    Hero Image
    ओटीटी और थिएटर्स की अपकमिंग रिलीज (Photo Credit-Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday Movie-Web Series Release: शुक्रवार का दिन आने वाला है और हर बार की तरह इस बार ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों तक मनोरंजन की बहार भी आएगी। हर हफ्ते की तरह इस बार भी थिएटर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक मूवीज और वेब रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आधार पर हम आपको 15 नवंबर यानी कल इन दोनों प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं। ताकि आप फ्राइडे रिलीज (Friday OTT Releases) के आधार पर बड़े पर्दे से लेकर मोबाइल स्क्रीन तक एंटरटेनमेंट का फुल मजा ले सकें। 

    द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report)

    गुजरात की एक सच्ची घटना से प्रेरित अभिनेता व्रिकांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज के लिए कमर कस चुकी है। कल शुक्रवार के दिन इस मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। मूवी के ट्रेलर ने फैंस के बीच जबरदस्त हाइप बना रखा है और 12th Fail की बंपर सक्सेस के बाद विक्रांत की फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट भी हाई है। इस मूवी में विक्रांत के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। 

    ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa OTT Release: जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ धमकेगी 'मंजुलिका', कब और कहां देखें फिल्म?

    ऑपरेशन ब्लड हंट (Operation Blood Hunt)

    खून के प्यासे वेयरवॉल्फ की खौफनाक कहानी और रोमांच आपको हॉलीवुड फिल्म ऑपरेशन ब्लड हंट में देखने को मिलेगा। सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए रेडी है। बता दें कि क्विंटन रैमपेज जैक्सन, सोनिया कॉलिंग और लुई मैंडीलोर जैसे कलाकार से सजी ये हॉरर और एक्शन थ्रिलर मूवी 15 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉयन्सगेट प्ले (Lionsgate Play) पर रिलीज की जाएगी।

    पैठणी (Phaithani)

    छोटे पर्दे की दिग्गज अदाकाराओं में शुमार मृणाल कुलकर्णी और बिग बॉस 18 फेम अभिनेत्री ईशा सिंह वेब सीरीज पैठणी में नजर आएंगी। मां-बेटी के रिश्ते की इस दिलचस्प कहानी वाली सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर इस फ्राइडे स्ट्रीम किया जाएगा।

    फ्रीडम एड मिडनाइट (Freedom At Midnight)

    देश के विभाजन के इतिहास की कहानी को पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज फ्रीडम एट मिडनाइट में देखने को मिलेगा। सिद्धांत गुप्ता, चिराग वोहरा और राजेंद्र चावला स्टारर ये सीरीज मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर कल रिलीज की जाएगी।

    ग्लैडियेटर 2 (Gladiator 2)

    24 साल के लंबे इंतजार के बाद हॉलीवुड सुपरस्टार पॉल पेस्कल स्टारर फिल्म ग्लैडियेटर का सीक्वल  यानी ग्लैडियेटर 2 को 15 नवंबर को बडे़ पर्दे पर रिलीज किया जाना है। ये एक ऐतिहासिक ड्रामा पीरियड फिल्म है, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

    साइलो सीजन 2 (Silo Season 2) 

    हॉलीवुड की पॉपुलर साइंस फिक्शन सीरीज साइलो का सीजन 2 भी इस शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म एप्पल टीवी प्लस पर रिलीज किया जाएगा। ये सीरीज मशहूर अंग्रेजी लेखक ह्यूग होवे के नोवल साइलो त्रयी पर बेस्ड है। इस सीरीज में  रेबेका फर्ग्यूसन, रशीदा जोन्स और डेविड ओयेलोवो जैसे कई कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे। 

    इन तमाम मूवीज और सीरीज को इस शु्क्रवार को रिलीज किया जाना है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों तक इस फ्राइडे भी एंटरटेनमेंट ऑन टॉप रहने वाला है। 

    ये भी पढ़ें- K Drama On OTT: अरे छोड़िए Citadel Honey Bunny, ओटीटी पर देखें साउथ कोरिया की ये 5 स्पाई थ्रिलर सीरीज