Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiyaa OTT Release: जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ धमकेगी 'मंजुलिका', कब और कहां देखें फिल्म?

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 03:09 PM (IST)

    कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर से हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) की फ्रेंचाइजी में रूह बाबा बनकर फैंस का दिल जीत लिया। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस बीच ही अब कार्तिक आर्यन-विद्या बालन और तृप्ति डिमरी स्टारर इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है।

    Hero Image
    भूल भुलैया 3 ओटीटी रिलीज डेट/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ये दीवाली बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाकेदार थी, क्योंकि इस बार दो बड़ी मल्टीस्टारर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी। एक तरफ जहां कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और विद्या बालन अपनी फिल्म 'भूल भुलैया-3' के साथ सिनेमाघरों में आए, वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन (Ajay Devgn) भी दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार संग अपनी बड़ी सी कॉप यूनिवर्स के साथ वापिस लौटे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शेट्टी और अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इन दोनों ही फिल्मों के बीच तगड़ा कॉम्पीटिशन देखने को मिला। सिंघम अगेन के साथ-साथ अब कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। चलिए जानते हैं कि कार्तिक आर्यन स्टारर ये फिल्म कब और कौन से महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। 

    किस प्लेटफॉर्म पर आएगी भूल भुलैया 3?

    कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 को समीक्षकों से भले ही मिले-जुले रिव्यू मिले थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मूवी मोटी कमाई करने में सफल रही है। जब भी कोई मूवी थिएटर में आती है, तो फैंस को उसके ओटीटी पर आने का भी इंतजार रहता है।

    यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 के बाद भी कार्तिक आर्यन का बॉक्स ऑफिस पर रहेगा राज, लिस्ट में शामिल कौन-कौन सी मूवीज?

    अब भूल भुलैया 3 के ओटीटी पर रिलीज होने पर सस्पेंस खत्म हो चुका है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म इस साल नहीं, बल्कि अगले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म के राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं।

    bhool bhulaiyaa 3

    Photo Credit: Instagram 

    कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि मूवी जनवरी 2025 में नेटफ्लिक्स पर आएगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।

    भूल भुलैया 3 ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

    कार्तिक आर्यन-विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर भूल भुलैया 3 ने महज 13 दिनों के अंदर ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जबकि वर्ल्डवाइड मूवी का कलेक्शन 300 करोड़ के ऊपर पहुंच चुका है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने डबल रोल अदा किया है।

    Photo Credit: Instagram

    विद्या बालन ने 17 साल बाद मंजुलिका बनकर जहां फैंस का दिल जीता, वहीं माधुरी दीक्षित ने भी अपनी पहली हॉरर फिल्म में भूतिया किरदार निभाकर हर किसी को हैरान कर दिया। फिल्म में तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका में दिखाई दीं, जिन्होंने कार्तिक आर्यन की प्रेमिका और भूल भुलैया 3 में राजकुमारी का रोल अदा किया। 

    यह भी पढ़ें: भूल भुलैया के बाद इस कॉमेडी फिल्म के सीक्वल से भी कटा Akshay Kumar का पत्ता! जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका