भूल भुलैया के बाद इस कॉमेडी फिल्म के सीक्वल से भी कटा Akshay Kumar का पत्ता! जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका
अक्षय कुमार हॉरर कॉमेडी की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी भूल भुलैया में नजर आए। हालांकि इसके दूसरे और तीसरे पार्ट में उन्हें कार्तिक आर्यन से रिप्लेस कर दिया गया। अब खबर है कि एक और पॉपुलर फ्रेंचाइजी से खिलाड़ी कुमार हाथ धो बैठे हैं। जी हां रिपोर्ट्स की मानें तो सिंह इज किंग के सीक्वल पर काम चल रहा है लेकिन इसमें अक्षय कुमार नजर नहीं आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। साल 2008 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर सिंह इज किंग (Singh is Kinng) ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। बॉलीवुड की ओजी कॉमेडी फिल्मों में से एक है। अब ऐसी चर्चा है कि 12 साल बाद एक्शन कॉमेडी फिल्म का सीक्वल आने वाला है। फिल्म निर्माता शैलेन्द्र सिंह ने पहले ही इस पर काम शुरू कर दिया है।
हालांकि, इसके साथ कहानी में एक ट्विस्ट भी है। ऐसी अफवाह है कि फिल्म में अक्षय कुमार की जगह कोई और बॉलीवुड अभिनेता ले सकता है। अगर ये अफवाहें सच साबित हुईं, तो भूल भुलैया के बाद यह दूसरी बड़ी फ्रेंचाइजी होगी, जिसे अक्षय कुमार ने खराब प्रदर्शन वाली फिल्मों के कारण खो दिया।
अक्षय कुमार के हाथ से निकली फिल्म
मिड डे को दिए इंटरव्यू में सिंह इज किंग के प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने फिल्म के सीक्वल के बारे में कंफर्म करते हुए कहा, हमने सिंह इज किंग 2 के लिए काम करना शुरू कर दिया है। प्रोडक्शन का काम अक्टूबर 2025 से शुरू हो जाएगा और अगर सबकुछ ठीक रहा तो फिल्म साल 2026 तक रिलीज हो जाएगी। वहीं जब उनसे सीक्वल के पीछे के मोटिवेशन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आज का दौर सीक्वल और रीमेक का है इस वजह से ये फैसला लिया गया।
यह भी पढ़ें: भोला बनने का नाटक करता था....कई गर्लफ्रेंड्स थीं उसकी, Akshay Kumar को लेकर गु्ड्डी मारुति ने खोले कई राज
इसी के साथ उन्होंने फिल्म के फाइनल टाइटल को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फाइनल टाइटल सिंह इज किंग 2 या सिंह इज किंग रिटर्नस होगा।
फिल्म में नए चेहरे को लाया जाएगा
इसी के साथ उन्होंने खुलासा किया कि लीड किरदार का नाम हैप्पी सिंह नहीं होगा वो एक नए किरदार को लेकर आएंगे। वहीं जब लीड किरदार के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि अबकी बार अक्षय कुमार की जगह एक नया चेहरा लाया जाएगा।
शैलेन्द्र ने बताया कि इसके लिए रणवीर सिंह उनकी पहली च्वाइस हैं। उनका बबली नेचर, कैरेक्टर, एनर्जी और फन उस किरदार के लिए बिलकुल परफेक्ट हैं। रणवीर ने इससे पहले कभी सरदार का रोल प्ले नहीं किया है। वहीं अगर रणवीर से बात नहीं बनती है तो दूसरी च्वाइस के लिए दिलजीत दोसांझ का नाम ऊपर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।