Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hera Pheri 3: शुरू हो गई 'हेरा फेरी 3' की तैयारी! एक साथ नजर आई राजू, श्याम और बाबू भइया की मंडली

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 06:10 PM (IST)

    Hera Pheri 3 Movie बॉलीवुड की सबसे सफल कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी हेरा फेरी की तीसरी किस्त को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हेरा फेरी 3 को लेकर बीते समय में कई तरह की खबरें सामने आई हैं लेकिन अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) परेश रावल और सुनील शेट्टी को एक साथ स्पॉट किया गया और एक बार फिर से हेरा फेरी 3 की चर्चा तेज हो गई है।

    Hero Image
    अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी (Photo Credit-Pallav Paliwal)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की किसी कल्ट कॉमेडी फिल्म के अगले पार्ट का अगर बेसब्री से इंतजार हो रहा है तो वह हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) है। बीते सालों से हेरा फेरी की तीसरी किस्त को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आईं। बीच में अक्षय कुमार ने भी इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी से अलग होने का एलान किया था, लेकिन बाद में परेश रावल और सुनील शेट्टी ने उनकी वापसी को लेकर क्लीन चिट दी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अब हेरा फेरी 3 को लेकर कुछ ऐसा सामना आया है, जो आपकी एक्साइटमेंट बढ़ा देगा। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawa) को एक साथ स्पॉट किया है, जिसने हेरा फेरी 3 को फिर से चर्चा में ला दिया है। 

    एक साथ दिखी हेरा फेरी का कास्ट

    साल 2000 में कॉमेडी किंग निर्देशक प्रियदर्शन के डायरेक्शन में हेरा फेरी फिल्म की शुरुआत हुई थी। जिसमें राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबू राव (परेश रावल) की मंडली एक साथ नजर आई थी। फिल्म सफल रही और साल 2006 में इसका सीक्वल फिर हेरा-फेरी आया और उसने अपार सफलता हासिल की। अब इसके तीसरे पार्ट का इंतजार किया जा रहा है। 

    ये भी पढ़ें- Akshay Kumar की आइकॉनिक कॉमेडी Bhagam Bhag का आएगा सीक्वल? साथ नजर आएगी ये जबरदस्त जोड़ी

    इस बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल और सुनील शेट्टी को हाल ही में एक साथ स्पॉट किया गया है। सेलेब्स फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल ने इन तीनों फिल्म कलाकारों की लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। जिनमें आप देख सकते हैं कि ये तीनों अभिनेता एक साथ दिखाई दे रहे हैं।

    हेरा फेरी कास्ट की इन फोटो को देखकर एक बार फिर से हेरा फेरी 3 को लेकर सुर्खियां तेज हो गई हैं और फैंस का मानना है कि ये तीनों जल्द ही इस अपकमिंग फिल्म के लिए तैयारी भी शुरू कर सकते हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि होने में काफी समय लग सकता है।  

    इन कॉमेडी फिल्मों में भी साथ नजर आए हैं ये तीनों

    सिर्फ हेरा फेरी फ्रेंचाइजी ही नहीं अन्य कई कॉमेडी फिल्मों में भी अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी एक साथ नजर आ चुकी हैं। उनमें दे दना दन, अवारा पागल दीवाना और दीवाने हुए पागल जैसी कई मजेदार मूवीज के नाम शामिल है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

    सिर्फ इतना नहीं आने वाले समय में निर्देशक अहमद खान की वेलकम टू द जंगल (Welcome To The Jungle) में भी ये तीनों एक कॉमेडी का तड़का लगाते दिखाई देंगे, जिसे अगले साल रिलीज किया जा सकता है। 

    ये भी पढ़ें- इस हीरोइन संग था Akshay Kumar का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर? Twinkle Khanna ने छोड़ दिया था पति का घर, हुआ खुलासा!