Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar की आइकॉनिक कॉमेडी Bhagam Bhag का आएगा सीक्वल? साथ नजर आएगी ये जबरदस्त जोड़ी

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 08:20 AM (IST)

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को अपनी बेहतरीन कॉमेडी और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है। एक्टर ने कई कॉमेडी फिल्में की हैं। अब खबर आ रही है कि एक्टर की एक और फिल्म का सीक्वल आने वाला है। फ‍िल्‍ममेकर प्र‍ियदर्शन 2006 में आई अपनी सुपरह‍िट कॉम‍िडी फ‍िल्‍म भागम भाग (Bhagam Bhag) का सीक्‍वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

    Hero Image
    भागम भाग 2 में नजर आएंगे अक्षय कुमार

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। साल 2006 में कॉमेडी के तीन बादशाह अक्षय कुमार, परेश रावल और गोविंदा एक साथ फिल्म भागम भाग में नजर आए। इस फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और इसे कल्ट फिल्म का दर्जा मिला। अक्सर सोशल मीडिया पर इसके कई सारे मीम्स वायरल होते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले ही खरीदे जा चुके हैं राइट्स

    लेकिन सोचिए क्या हो अगर ये जोड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करे? क्यों खुश हो गए ना? जी हां, तो हम आप सबके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जिसे सुनकर आप जबल एक्साइटेड होने वाले हैं। 20 साल बाद ये तिकड़ी (अक्षय कुमार, परेश रावल, गोविंदा) भागम भाग अगेन के जरिए दोबारा से वापसी करने वाली है।

    यह भी पढ़ें: भोला बनने का नाटक करता था....कई गर्लफ्रेंड्स थीं उसकी, Akshay Kumar को लेकर गु्ड्डी मारुति ने खोले कई राज

    पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरिता अश्विन वर्दे (रोअरिंग रिवर प्रोडक्शंस) ने भागम भाग के राइट्स खरीद लिए हैं। शेमारू एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर वह इस फिल्म का निर्माण करेगी। 

    फिल्म की स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम

    अक्षय कुमार ने पहले ही हेरा फेरी और भागम भाग दोनों के लिए फ्रेंचाइजी अधिकार तय कर लिए हैं। लेखकों की एक नई टीम के साथ मिलकर फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है। यह कदम आने वाली फिल्म को एक नया मोड़ देगा।

    अभी हाउसफुल 5 की शूटिंग में व्यस्त हैं अक्षय

    अक्षय कुमार को आखिरी बार कॉमेडी-ड्रामा खेल खेल में देखा गया था। यह फिल्म अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वह वर्तमान में लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी की अगली किस्त हाउसफुल 5 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद अक्षय वेलकम टू द जंगल और भूत बंगला में भी नजर आएंगे। इन दोनों कॉमेडी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

    कब होगी रिलीज?

    कहा तो ये भी जा रहा है कि अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ, तो भागम भाग 2 की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू हो जाएगी। साल 2026 में इसे रिलीज भी किया जा सकता है। जैसे ही स्क्रिप्टिंग का काम पूरा होता है किसी निर्देशक को इसके लिए अपाइंट किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 के आने से कम नहीं हुआ अक्षय कुमार वाली 'भूल भुलैया' का क्रेज, 17 साल बाद OTT पर मचा रही तहलका