Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiyaa 3 के आने से कम नहीं हुआ अक्षय कुमार वाली 'भूल भुलैया' का क्रेज, 17 साल बाद OTT पर मचा रही तहलका

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 02:53 PM (IST)

    Bhool Bhulaiyaa 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म ने सीक्वल से भी अच्छा बिजनेस किया है। इस बीच सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की भूल भुलैया को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। यही नहीं अक्षय कुमार वाली भूल भुलैया ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है। जानिए आप इसे कहां देख सकते हैं।

    Hero Image
    अक्षय कुमार की भूल भुलैया का ओटीटी पर राज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा की दुनिया में फिल्में तो बहुत रिलीज होती हैं, लेकिन क्लासिक कल्ट का खिताब कम ही फिल्मों के नसीब में होता है। अक्षय कुमार कभी कॉमेडी के दुनिया के राजा हुआ करते थे और भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa) उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, अनीस बज्मी निर्देशित भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) रिलीज हुई है, जिसने लोगों को अक्षय कुमार वाली भूल भुलैया की याद दिला दी है। 17 साल पहले शुरू हुई फ्रेंचाइजी के तीसरा पार्ट की रिलीज के बावजूद आज भी पहली वाली फिल्म का क्रेज फैंस के बीच बरकरार है। यही नहीं, कार्तिक आर्यन स्टारर मूवी की रिलीज के बाद से ही 2007 की भूल भुलैया ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है।

    मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक थी भूल भुलैया

    टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज हुई भूल भुलैया साल 1993 में आई मलयालम मूवी मणिचित्राथजु (Manichitrathazhu) का हिंदी रीमेक है। हिंदी फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। राजस्थान के जयपुर में शूट हुई फिल्म में लीड रोल अक्षय कुमार (डॉक्टर आदित्य), विद्या बालन (अवनी और मंजुलिका), शाइनी आहूजा (सिद्धार्थ), अमीषा पटेल (राधा), परेश रावल (बटुकशंकर), राजपाल यादव (छोटा पंडित) समेत कई सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी।

    यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 ने बिगाड़ा Singham Again का सारा गणित, एडवांस बुकिंग में ही ला दिया भयंकर तूफान

    Bhool Bhulaiyaa

    Akshay Kumar, Shiny Ahuja and Vidya Balan in Bhool Bhulaiyaa- IMDb

    भूल भुलैया की कहानी 

    भूल भुलैया एक हॉरर, कॉमेडी और साइकोलॉजिकल ड्रामा है। फिल्म की कहानी एक हवेली से जुड़ी होती है, जहां मंजुलिका ने आत्महत्या की थी और फिर NRI सिद्धार्थ व उसकी पत्नी अवनी के आने के बाद हवेली में कुछ ऐसी घटनाएं होने लगती हैं जो पूरे परिवार को दंग कर देती है। आदित्य (अक्षय कुमार) हवेली आता है और रहस्य को सुलझाने की कोशिश करता है।

    ओटीटी पर कहां देख सकते हैं भूल भुलैया?

    भूल भुलैया जब सिनेमाघरों में आई थी तो इसे मिक्स रिव्यूज मिले थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कारोबार किया था और यह 2007 की आठवीं हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई थी। शुरू में भले ही इस फिल्म को लेकर ज्यादा क्रेज नहीं था, लेकिन समय के साथ यह क्लासिक कल्ट बन गई और आज भी लोग इस फिल्म का आनंद लेते हैं।

    Akshay Kumar and Vidya Balan in Bhool Bhulaiyaa- IMDb

    इन दिनों भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है तो लोग अक्षय कुमार वाली भूल भुलैया को ओटीटी पर देख रहे हैं। इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर यह हॉरर कॉमेडी फिल्म टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है। अभी तक फिल्म टॉप 10 में सातवें नंबर पर है। आप भूल भुलैया 2 भी इसी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 1: मंजुलिका के खौफ से थर्राया बॉक्स ऑफिस, पहले दिन 'भूल भुलैया 3' ने किया कमाल