Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अयोध्या के बंदरों के लिए दानदाता बने Akshay Kumar, ससुर राजेश खन्ना के नाम पर दी करोड़ों की धनराशि

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 09:59 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार Akshay Kumar अपनी फिल्मों के अलावा समय-समय पर कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं जिसकी वजह से वह लाइमलाइट में बने रहते हैं। खबर है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के शहर अयोध्या (Ayodhya) के बंदरों के सरंक्षण के लिए करोड़ों की धनराशि दान की है। खास बात ये है उन्होंने डोनेशन अपने माता-पिता और ससुर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के नाम पर दिया है।

    Hero Image
    अक्षय कुमार का सराहनीय कदम (Photo Credit-Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जो अपनी कमाई में से अक्सर कुछ न कुछ धनराशि दान में देते रहते हैं। फिलहाल उत्तर प्रदेश के शहर अयोध्या के बंदरों के सरंक्षण के लिए अक्षय ने बड़ा सराहनीय कदम उठाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर है कि अक्की ने इन बेजुबानों खातिर करोंडों रुपये का दान दिया है। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने ये दान अपने माता-पिता और ससुर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के नाम पर दिया है। सोशल मीडिया पर अक्की के इस काम की काफी तारीफ की जा रही है। 

    अक्षय कुमार ने दिया दान

    हर साल अयोध्या में दीवाली के मौके पर भव्य दीपोत्सव मनाया जाता है। इस बार राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या में दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा। इससे पहले अभिनेता अक्षय कुमार ने अयोध्या के बंदरों के लिए बड़ा कदम उठाया है और 1 करोड़ रुपये की धनराशि दान की है। 

    ये भी पढ़ें- जब पहले नेशनल अवॉर्ड के दौरान हो गई थी Akshay Kumar की बेइज्जती, एक्टर ने सुनाई आपबीती

    खबरों के मुताबिक दरअसल अयोध्या में बंदरों के खाना-पान के लिए अजंनेया नाम का एक ट्रस्ट सालों से काम कर रहा है। इस ट्रस्ट के कर्ताधर्ता जगतगुरु राघावचार्य ने इस अभियान में पहल में शामिल होने के लिए अक्षय कुमार से अनुरोध किया। अक्षय को उनका ये प्रस्ताव पसंद आया और उन्होंने बंदरों के खाने के लिए 1 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है।

    अक्षय ने ये दान अपने दिवंगत माता-पिता अरुणा भाटिया और हरिओम भाटिया के साथ-साथ सुसर राजेश खन्ना के नाम पर ट्रस्ट को दिया है। ट्रस्ट के सदस्य की तरफ से अक्षय कुमार के इस सराहनीय कदम की जमकर तारीफ की जा रही है और उन्हें नेकदिल इंसान बताया जा रहा है। मालूम हो कि राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या में बंदरों की संख्या में काफी इजाफा देखा गया और उनके रख-रखाव के लिए अक्षय का ये दान काफी मददगार साबित होगा। 

    इस मूवी में दिखेंगे अक्षय कुमार 

    गौर किया जाए अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म की तरफ तो कुछ दिन बाद वह अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम अगेन (Sigham Again) में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में अक्की पुलिस ऑफिसर सूर्यवंशी के किरदार में दमखम दिखाएंगे। हालांकि, फिल्म में उनका कैमियो रोल रहेगा, जिसकी झलक सिंघम अगेन की ट्रेलर में देखी जा चुकी है। बता दें कि 1 नवंबर दीवाली के मौके पर सिंघम अगेन को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- 'इसके घर पर पत्थर फेंको...' Chandni Chowk to China के फ्लॉप के बाद निर्देशक Nikkhil Advani के घर पर हुआ था बवाल