Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    The Other Joe Trailer: 'द अदर जोई' का फर्स्ट लुक और ट्रेलर हुआ आउट, जानें किस दिन और कहां होगी रिलीज

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 04:44 PM (IST)

    The Other Joe Trailer यह एक रोमांटिक फिल्म है जिसमें जोई एक कम्प्यूटर एक्सपर्ट है और अपनी दुनिया में मस्त है मगर उसकी लाइफ उस वक्त पटरी से उतर जाती है जब एक लड़के को उससे प्यार हो जाता है। हालांकि इसके पीछे गलतफहमी जनना जरूरी है। फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह डेढ़ घंटे की फिल्म है।

    Hero Image
    द अदर जोई का पोस्टर। फोटो- प्राइम वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएन। प्राइम वीडियो ने जोसफिन लैंगफोर्ड की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'द अदर जोई' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म में जोसफिन लैंगफोर्ड, ड्रू स्टार्की और आर्ची रेनॉक्स मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सारा जेनडीह ने फिल्म का निर्देशन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में जोसफिन के साथ एंडी मैकडॉवेल, हीथर ग्राहम, पैट्रिक फैबियन, मैलोरी जॉनसन, मैगी थर्मन, जॉर्ज लोपेज़, गैब्रिएला साराइवा और अमालिया अहम किरदारों में दिखेंगे। 

    क्या है फिल्म की कहानी?

    डेढ़ घंटे की अवधि वाली फिल्म की कहानी की बात करें तो जोई मिलर (Zoey Miller) एक सुपर स्मार्ट कंप्यूटर की मास्टर है, जिसे रोमांस और लव में कोई दिलचस्पी नहीं होती है।

    जोई मिलर की लाइफ तब उलट-पुलट हो जाती है, जब स्कूल के फुटबॉल स्टार जैक को भूलने की बीमारी हो जाती है और वह जोई को अपनी प्रेमिका समझ लेता है। फिल्म 20 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Kumari Srimathi Release Date- 'कुमारी श्रीमती' बन पुरानी सोच से लड़ती दिखेंगी नित्या मेनन, इस दिन होगी रिलीज

    कौन हैं जोसफिन लैंगफोर्ड?

    जोसफिन लैंगफोर्ड (Josephine Langford) को आफ्टर फिल्म सीरीज में टेसा यंग के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। उन्होंने फ्रेंचाइजी की पांचवीं और अंतिम फिल्म, आफ्टर एवरीथिंग में अपनी भूमिका को दोहराया।

    जोसफिन अपनी पर्सनल और लव लाइफ को लेकर फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। लोग उनकी लव लाइफ के बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं। हालांकि, वह फिलहाल किसी को डेट करती नजर नहीं आ रही हैं। सोशल मीडिया प्लेफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी जोसफिन लैंगफोर्ड काफी बिजी रहती हैं।

    यह भी पढ़ें: Khufiya Trailer- रिलीज हुआ 'खुफिया' का ट्रेलर, दमदार रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगी तब्बू

    कौन हैं जोसेफ स्टार्की?

    अमेरिकन एक्टर जोसेफ ड्रू स्टार्की (Joseph Drew Starkey) की बात करें तो उन्होंने लव में गैरेट लॉफलिन, द हेट यू गिव में ब्रायन मैकिन्टोश, नेटफ्लिक्स टीन ड्रामा सीरीज आउटर बैंक्स में रेफे कैमरून की भूमिका निभाई है। जोसेफ की फैन फॉलोइंग वाकई में कमाल की है उनके फैंस उनकी फिल्मों या फिर वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

    'द अदर जोई' के दूसरे अभिनेता आर्ची रेनॉक्स (Archie Renaux) की बात करें तो वे शानदार एक्टर और मॉडल हैं। उन्हें बीबीसी वन मिनीसीरीज गोल्ड डिगर (2019) और नेटफ्लिक्स सीरीज शैडो एंड बोन में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।