Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज से पहले Mirzapur 3 में मुन्ना भैया को लेकर आया ट्विस्ट, दिव्येंदु शर्मा ने वापसी पर खुद ही तोड़ी चुप्पी

    Updated: Sat, 06 Apr 2024 09:59 PM (IST)

    वेब सीरीज मिर्जापुर 3 में मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu Sharma) की वापसी को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। थोड़ी देर पहले प्राइम वीडियो की तरफ से एक पोस्ट भी शेयर किया गया था जो सीरीज में उनकी वापसी से जुड़ा हुआ था। लेकिन अब खुद दिव्येंदु ने चुप्पी तोड़ी दी है और बताया है कि क्या वह मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) में दिखेंगे या नहीं।

    Hero Image
    मुन्ना भैया की वापसी पर बोले दिव्येंदु शर्मा (Photo Credit-x)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें मिर्जापुर का नाम टॉप पर काबिज रहता है। इस सीरीज में वैसे तो गुड्ड पंडित और कालीन भैया जैसे कई शानदार किरदार देखने को मिले हैं, लेकिन दिव्येंदु शर्मा द्वारा अदा किया मुन्ना भैया का रोल मिर्जापुर के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय साबित हुआ। मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) को कुछ समय बाद ओटीटी पर रिलीज किया जाना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में तीसरे सीजन में क्या मुन्ना भैया का वापसी होगी, इसको लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। अब इस मामले में खुद दिव्येंदु शर्मा ने चुप्पी तोड़ दी है। 

    मुन्ना भैया की वापसी पर बोले दिव्येंदु शर्मा

    मिर्जापुर सीजन 2 में मुन्ना भैया की मौत के बाद सीरीज से दिव्येंदु शर्मा के किरदार का अंत हो गया। लेकिन प्राइम वीडियो की इस सीरीज के फैंस तीसरे सीजन में मुन्ना भैया को वापसी करते हुए देखने के लिए बेताब हैं। इस बीच दिव्येंदु ने इस मामले को लेकर चुप्पी तोड़ी है और ह्यूमन ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में ये जानकारी दी है कि क्या मिर्जापुर 3 में वह दिखाई देंगे या नहीं। 

     इस सवाल पर दिव्येंदु शर्मा ने कहा है- मैं आपके मंच से ये साफ-साफ कहना चाहता हूं कि मिर्जापुर 3 मैं नजर नहीं आने वाला और जब मैं नहीं दिखूंगा तो मुन्ना भैया की वापसी भी नहीं होगी।

    इस तरह से एक्टर ने आधिकारिक तौर पर ये बता दिया है कि वह मिर्जापुर 3 का हिस्सा नहीं हैं। मालूम हो कि हाल ही में आई फिल्म मडगांव एक्सप्रेस में दिव्येंदु लीड रोल में नजर आए थे।

    जल्द रिलीज होगी मिर्जापुर 3

    हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से मिर्जापुर 3 का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया। इसके साथ ही ये जानकारी भी दी गई कि जल्द ही मिर्जापुर का सीजन 3 की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जाएगी। हांलाकि इसकी रिलीज डेट अभी रिवील नहीं की गई है।

    ये भी पढ़ें- कन्फर्म! द फैमिली मैन से लेकर Mirzapur 3 तक, Prime Video पर जल्द रिलीज होंगे इन वेब सीरीज के अगले सीजन