Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dabba Cartel Teaser: ड्रग्स के धंधे में शबाना आजमी करेंगी राज, OTT पर 'डब्बा कार्टेल' इस दिन होगी रिलीज

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 11:49 AM (IST)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म जल्द ही एक नई वेब सीरीज आने वाली है जिसमें आदमी नहीं बल्कि महिलाएं ड्रग्स माफिया बनकर राज करती दिखाई देंगी। आज इस सीरीज का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गय है। हम बात कर रहे हैं डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel) की। ओटीटी पर रिलीज होने वाली इस सीरीज का टीजर आउट हो गया है। साथ ही रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है।

    Hero Image
    डब्बा कार्टेल का टीजर हुआ रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'धंधे में सिर्फ दो चीज होती है- नफा और नुकसान।' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक और क्राइम से भरी सीरीज की एंट्री होने वाली है और इस बार कोई मेल स्टार नहीं बल्कि दिग्गज हसीना शबाना आजमी (Shabana Azmi) क्राइम की दुनिया में राज करती नजर आएंगी। 'डब्बा कार्टेल' (Dabba Cartel) नाम से आने वाली सीरीज में शबाना के साथ कुछ और लीडिंग एक्ट्रेसेज धमाल मचाने वाली हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डब्बा कार्टेल' को लेकर 31 जनवरी को बड़ी अनाउंसमेंट हुई। मेकर्स ने न केवल सीरीज का धमाकेदार टीजर रिलीज किया, बल्कि स्ट्रीमिंग डेट से भी पर्दा हटा दिया है। चंद सेकंड के टीजर ने दर्शकों का दिल खुश कर दिया है।

    डब्बा कार्टेल का टीजर आउट

    डब्बा कार्टेल एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसका निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी वेब सीरीज का टीजर आउट हो गया है। इसमें शबाना आजमी ड्रग डिलीवरी करने वाली महिलाओं की सरगना बनी हुई हैं। इसकी कहानी शुरु होती है कुछ महिलाओं से जो रोजी रोटी के लिए एक छोटा-मोटा खाने वाला डब्बा बेचती हैं। मगर उनकी किस्मत तब पलटती है, जब उनकी मुलाकात एक ड्रग माफिया से होती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    ड्रग्स की डिलीवरी के लिए माफिया महिलाओं के खाने वाले डब्बे का इस्तेमाल करता है और उन्हें इसके लिए मोटी रकम भी देता है। शबाना आजमी और बाकी महिलाएं पैसे के लिए यह काम करने के लिए तैयार हो जाती हैं। इसके लिए उन्हें इतने पैसे मिलते हैं कि यह काम करने में उन्हें मजा आने लगता है।

    नारकोटिक्स के जाल में फंसेंगी महिलाएं

    मुश्किल तब पैदा होती है, जब शबाना आजमी और शालिनी पांडे समेत महिलाएं इस काम के लिए फंसती हैं, जब उन पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की नजर पड़ती है। वे नारकोटिक्स के जाल में फंसती हैं या इससे बाहर निकल पाने में असफल होती हैं, यह वेब सीरीज देखकर ही मालूम पड़ेगा। हालांकि, डब्बा कार्टेल का 1 मिनट 10 सेकंड्स का ये टीजर आपको जरूर पसंद आने वाला है।

    डब्बा कार्टेल की कास्ट

    डब्बा कार्टेल की कास्ट की बात करें तो इसमें शबाना आजमी, महाराज फेम शालिनी पांडे, अंजलि आनंद, ज्योतिका, श्री प्रकाश मिश्रा, सलीम हुसैन मुल्ला, निमिशा सजायन, जिशू सेनगुप्ता, साईं ताम्हणकर और गजराव राव जैसे सितारे लीड रोल में हैं। यह सीरीज 28 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

    यह भी पढ़ें- Dabba Cartel: ड्रग्स स्मगलिंग का देशी जुगाड़ Sabana Azmi की 'डब्बा कार्टेल', सामने आया दिलचस्प टीजर