Chhaava OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर राज करेगा छावा! जानिए ऑनलाइन कहां रिलीज होगी फिल्म?
Chhaava On OTT सुपरस्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की छावा की रिलीज को अभी दो दिन का समय बीता है और इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में गर्दा उड़ा दिया है। दूसरी तरफ फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि छावा को ऑनलाइन किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chhaava OTT Release Date: फिल्म छावा की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। तमाम रिलीज डेट बदलने के बाद फाइनली 14 फरवरी को छावा ने थिएटर्स में धमाकेदर एंट्री मारी है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन भी रिकॉर्डतोड़ रहा है। हर तरफ विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर इस ड्रामा पीरियड फिल्म की चर्चा हो रही है।
जिसमें इसकी ओटीटी रिलीज का भी जिक्र तेज हो गया है। ऐसे में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद ऑनलाइन छावा को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा।
ओटीटी पर कहां रिलीज होगी छावा?
आज के दौर में कोई भी फिल्ममेकर्स अपनी फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले अपने डिजिटल राइट्स बेच देते हैं। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी छावा के मामले भी कुछ ऐसा ही हुआ है और थिएटर्स रिलीज से पहले निर्माताओं ने इसके ओटीटी रिलीज पार्टनर की डील डन कर ली थी।
ये भी पढ़ें- Chhaava Worldwide Collection Day 2: दुनियाभर में छावा की छाप! दो दिन में वर्ल्डवाइड छुआ कमाई का जादुई आंकड़ा
फोटो क्रेडिट- एक्स
इसका खुलासा छावा के प्री केडिट सीन्स को देखकर आसानी से लग जाएगा। इसके अलावा ओटीटी प्ले ने भी इस बात की जानकारी दी है कि सिनेमाघरों में रिलीज के बाद छावा को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।
फोटो क्रेडिट- एक्स
हालांकि, अभी इसकी ओटीटी रिलीज डेट के बारे में कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी, क्योंकि अभी इसकी रिलीज को महज दो दिन हुए हैं और अमूमन देखा जाता है कि कोई बड़ी फिल्म अगर बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की लय पकड़ लेती है तो वह करीब 50-60 के दिन बाद ओटीटी पर रिलीज की जाती है। इस आधार पर छावा को भी शायद इतना समय लग सकता है।
बॉक्स ऑफिस पर छावा की धमाकेदार एंट्री
एडवांस बुकिंग में धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए ये अनुमान पहले ही लग गया था कि छावा बॉक्स ऑफिस पर कमाल की एंट्री मारेगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 33 करोड़ और रिलीज के दूसरे दिन करीब 36 करोड़ का कारोबार किया है। जिसके दम दो दिन में विक्की कौशल की फिल्म की नेट इनकम 70 करोड़ के आस-पास पहुंच गई है, जोकि अपने आप में बहुत बड़ी बात है। इन आंकड़ों को देखकर ये कहा जा सकता है कि फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ के क्लब में भी एंट्री ले लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।