Chhaava Worldwide Collection Day 2: दुनियाभर में छावा की छाप! दो दिन में वर्ल्डवाइड छुआ कमाई का जादुई आंकड़ा
Chhaava Worldwide Collection अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर मूवी छावा कल से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ओपनिंग डे पर धमाकेदार कलेक्शन करने के साथ ही इस मूवी ने अपनी दावेदारी पेश की है। इस बीच वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में छावा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो दिन में कमाई का ये जादुई आंकड़ा छू लिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chhaava Day 2 Worldwide Collection: निर्देशक लक्ष्मण उत्तेकर की ड्रामा पीरियड फिल्म छावा को रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत मिली। रिलीज के दूसरे दिन भी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना स्टारर इस मूवी की कमाई का शानदार सिलसिला जारी रहा है।
इंडिया के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में छावा ने अपनी दावेदारी पेश की है और दूसरे दिन की कमाई का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि रिलीज के दो दिन में छावा ने दुनियाभर में कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है।
दो दिन में छावा ने मचा दी धूम
छावा को लेकर इस बात की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी कि ये मूवी विक्की कौशल की एक्टिंग करियर की अबतक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बनेगी और ओपनिंग डे पर जिस तरह से फिल्म ने कमाई की उससे ये साफ भी हो गया था। फिल्म का कमाल की एडवांस बुकिंग का इसमें काफी बड़ा योगदान रहा है।
ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 2: 'छावा' को अब रोक पाना हुआ मुश्किल, शनिवार को कमाई में आया जबरदस्त उछाल
फोटो क्रेडिट- एक्स
रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 50 करोड़ का कलेक्शन करने वाली छावा ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कारोबार कर हर किसी को हैरान कर दिया है। बॉलीवुड मूवीज रिव्यू की रिपोर्ट के अनुसार छावा ने वर्ल्डवाइड अनुमानित 52 करोड़ का बिजेनस किया है। जिसकी चलते इस फिल्म ने महज दो दिन में कुल 102 करोड़ की इनकम कर ली है और 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू लिया है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
अनुमान ये लगाया जा रहा है कि ओपनिंग वीकेंड तक छावा वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 150 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच सकती है। हालांकि, ये तो आना वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल जिस तरह से विक्की की इस फिल्म की कमाई का सिलसिला चल रहा है, उससे ये होता हुआ नजर आ सकता है।
विक्की कौशल ने बनाया रिकॉर्ड
बता दें कि विक्की कौशल के करियर में अब तक उनकी किसी भी फिल्म ने ओपनिंग डे पर डबल डिजिट से खाता नहीं खोला था। लेकिन छावा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान रच दिया है। जहां इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छावा ने 33 करोड़ तो वर्ल्डवाइड 50 करोड़ की कमाई कर व्यक्तितौर पर विक्की के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। माना जा रहा है कि छावा उनके करियर की सबसे अधिक कारोबार करने वाली मूवी भी बन सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।