फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा Vicky Kaushal की Chhaava का फीवर, दिखी Rajinikanth जैसी दीवानगी?
फैंस के बीच छावा (Chhaava) का क्रेज जमकर देखने को मिल रहा है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग छावा के पोस्टर को दूध से नहला रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और विक्की कौशल ने खुद भी इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल की फिल्म छावा ने आते ही धमाल मचा दिया है। फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं। फिल्म में विक्की कौशल की परफॉर्मेंस की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। ये एक बायोपिक फिल्म है जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाया है।
कितना है छावा का कलेक्शन?
छत्रपति संभाजी महाराज मराठा वॉरियर छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली है। फिल्म को मिली-जुली सकारात्मक समीक्षा मिली है और लोग इसमें विक्की के अभिनय को पसंद कर रहे हैं। निर्माताओं के मुताबिक, छावा ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 33.1 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म के साथ ही छावा विक्की कौशल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।
यह भी पढ़ें: Chhaava स्टार Vicky Kaushal ने इस फिल्म के कारण रिजेक्ट की थी Stree, बोले- 'आज तक अफसोस है'
पोस्टर को दूध से नहलाया
वहीं बुधवार को फिल्म रिलीज के साथ ही छावा का फीवर पूरे देश पर हावी होता नजर आए। फैंस को फिल्म के पोस्टर को दूध से नहलाते और आरती करते हुए देखा जा सकता है। विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें फैंस पोस्टर पर दूध डाल रहे हैं और "छत्रपति संभाजी महाराज की जय" के नारे लगा रहे हैं।
View this post on Instagram
हैदराबाद के एक थिएटर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें प्रशंसक पोस्टर की आरती कर रहे हैं और बाद में नारियल तोड़ रहे हैं। वे हर-हर महादेव के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।
विक्की कौशल ने फैंस को कहा - धन्यवाद
जैसे ही फिल्म ने बंपर ओपनिंग ली, विक्की कौशल ने दर्शकों को धन्यवाद देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने लिखा, “आपके प्यार ने #छावा को सच में जिंदा कर दिया!!! आपके सभी संदेश, कॉल... छावा देखने के अपने अनुभव के सभी वीडियो जो आप साझा कर रहे हैं... मैं यह सब देख रहा हूं... यह सब ले रहा हूं। आपके सभी प्यार के लिए धन्यवाद... छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा का जश्न मनाने के लिए आप में से प्रत्येक का आभारी हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।