Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava देख कटरीना कैफ ने पति Vicky Kaushal को क्यों बुलाया 'गिरगिट'? कहा- 'फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको...'

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 09:07 AM (IST)

    मच अवेटेड फिल्म छावा (Chhaava) आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में आ गई है और इसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर भी कब्जा कर लिया है। एक ओर हर कोई छावा की तारीफें कर रहा है दूसरी ओर कटरीना कैफ ने अपने पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को गिरगिट बुलाया है। जानिए उन्होंने विक्की को ऐसा क्यों कहा है।

    Hero Image
    कटरीना कैफ ने विक्की कौशल को बुलाया गिरगिट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल की फिल्म छावा (Chhaava) बीते दिन सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने मराठा साम्राज्य पर राज करने वाले छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। संभाजी के किरदार में 36 साल के विक्की ने जान फूंक दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मराठी नोवेल छापा की हिंदी एडेप्टेशन लक्ष्मण उतेकर की फिल्म जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तभी से इसकी तारीफ हो रही है। क्रिटिक्स और दर्शक विक्की कौशल की परफॉर्मेंस को खूब सराहना कर रहे हैं। विक्की की पत्नी कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी छावा देखी और अपना रिव्यू शेयर करने में देरी नहीं की। 

    छावा देखकर दंग हुईं कटरीना कैफ

    कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट करके पति विक्की कौशल की तारीफ की है। वह फिल्म के आखिरी 40 मिनट का सीन देखकर भी दंग रह गईं। छावा का पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने पहले डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की तारीफ करते हुए लिखा, "छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को जीवंत करने के लिए बहुत ही उम्दा सिनेमाई और स्मारकीय काम किया है। लक्ष्मण उतेकर ने इस अविश्वसनीय कहानी को सबसे शानदार तरीके से बताया है। मैं हैरान हूं। फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको दंग कर देंगे। मैंने पूरी सुबह इसे फिर से देखने की चाहत में बिताई। इस फिल्म के प्रभाव को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।"

    यह भी पढ़ें- 'विचित्र किंतु...', Vicky Kaushal ने सिर्फ दो शब्दों में बीवी Katrina Kaif का किया वर्णन, वीडियो हुआ वायरल

    कटरीना ने पति को बुलाया गिरगिट

    छावा देखकर हैरान हुईं कटरीना कैफ ने पति की परफॉर्मेंस पर भी अपना रिएक्शन दिया है और उन्हें गिरगिट बुलाया है। कटरीना ने कहा, "विक्की कौशल आप वाकई आउटस्टैंडिंग हैं। जब भी आप स्क्रीन पर आते हैं, हर शॉट, आप स्क्रीन पर जो तीव्रता लाते हैं, आप जिस तरह से अपने किरदारों में बदलते हैं, वह एक गिरगिट की तरह है। सहज और तरल। मुझे आप पर और आपकी प्रतिभा पर बहुत गर्व है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

    प्रोड्यूसर की भी हुईं दीवानी

    आखिर में कटरीना कैफ ने छावा के प्रोड्यूसर दिनेश विजान को लेकर कहा, "दिनेश विजान, कहने को क्या है। आप एक सच्चे दूरदर्शी हैं। आप जिस पर विश्वास करते हैं, उसका सपोर्ट करते हैं और उसमें अपना विश्वास रखते हैं। प्रतिभा की एक नई राह बनाते हैं। पूरी कास्ट अद्भुत है। यह बड़े पर्दे के लिए एक फिल्म है। पूरी टीम पर गर्व है।"

    यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal ने कटरीना कैफ की नाना पाटेकर से की तुलना? इस वजह से छावा एक्टर कहते हैं- कंट्रोल उदय कंट्रोल