Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Chuk Maaf OTT Release: भूल चूक माफ की ओटीटी रिलीज कन्फर्म, इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम?

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 05:26 PM (IST)

    Bhool Chuk Maaf On OTT मौजूदा समय में राजकुमार राव स्टारर फिल्म भूल चूक माफ थिएटर्स में ऑडियंस को एंटरटेन कर रही है। इस बीच फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चा तेज हो गई है और हर कोई ये जानना चाहता है कि भूल चूक माफ कब और कहां ऑनलाइन स्ट्रीम होगी।

    Hero Image
    ओटीटी पर कहां आएगी भूल चूक माफ (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते 23 मई को राजकुमार राव स्टारर फिल्म भूल चूक माफ को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस टाइमलूप कॉमेडी फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिसकी वजह से भूल चूक माफ फैंस की पहली पसंद बनी हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच भूल चूक माफ की ओटीटी रिलीज (Bhool Chuk Maaf OTT Release) को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। सिनेप्रेमी ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर इस मूवी ऑनलाइन कब और कहां स्ट्रीम किया जाएगा। आइए इस लेख में हम इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं। 

    ओटीटी पर कहां रिलीज होगी भूल चूक माफ

    वैसे तो भूल चूक माफ को 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन उस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी टेंशन को मद्देनजर रखते हुए मेकर्स ने इसे डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज करने के प्लान बनाया और इस आधार पर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर भूल चूक माफ को स्ट्रीम करने के लिए 16 मई की तारीख तय की गई। 

    ये भी पढ़ें- 'भूल चूक माफ' के बाद Maalik से धमाका करेंगे Rajkummar Rao, पहला मोशन पोस्टर आया सामने

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    लेकिन मल्टीप्लेक्स की तरफ से कोर्ट में फिल्म की ओटीटी रिलीज के खिलाफ याचिका डाली गई और बाद में मेकर्स को अपना फैसला बदलना पड़ा इस तरह से 23 मई को भूल चूक माफ ओटीटी की बजाय सीधा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हालांकि, तब ये जानकारी मिल गई थी कि इस मूवी के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो के पास हैं। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    ऐसे में भविष्य में इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की इस मूवी को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, अभी मेकर्स की तरफ से इसकी ओटीटी रिलीज डेट का एलान होना बाकी है। क्योंकि थिएटर्स में फिल्म की रिलीज को महज 12 दिनों का समय हुआ है। माना जा रहा है कि जुलाई के दूसरे हफ्ते में भूल चूक माफ ओटीटी पर एंंट्री मार सकती है। 

    बॉक्स ऑफिस पर भूल चूक माफ का कमाल

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूल चूक माफ का बजट 50 करोड़ के करीब है और रिलीज के 11 दिन भीतर इस मूवी ने करीब 62 करोड़ का कारोबार कर लिया है। जबकि वर्ल्डवाइड इस मूवी 80 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर लिया है और हिट मूवी बनने के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। 

    ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Collection Day 11: मंडे टेस्ट में राजकुमार राव ने मारी बाजी! फिल्म के हिस्से में आई इतनी कमाई