Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Chuk Maaf Collection Day 11: मंडे टेस्ट में राजकुमार राव ने मारी बाजी! फिल्म के हिस्से में आई इतनी कमाई

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 08:47 PM (IST)

    राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर भूल चूक ट्रेलर रिलीज से चर्चा में बनी हुई है। 23 मई को फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। ओपनिंग डे पर फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसके बाद फिल्म के 11वें दिन की कमाई (Bhool Chuk Maaf Collection Day 11) का आंकड़ा भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि मूवी की कुल कमाई कितनी है।

    Hero Image
    भूल चूक माफ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव का नाम आते ही उनकी फिल्म स्त्री की याद आ जाती है। मूवी में उन्होंने विक्की के किरदार को बखूबी निभाया। इस हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म के दोनों पार्ट को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली। इन दिनों एक्टर की हालिया फिल्म भूल चूक माफ चर्चा में बनी हुई है। 23 मई को फिल्म ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक दी। आइए जानते हैं कि कमाई के मामले में फिल्म कैसा प्रदर्शन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार राव और वामिक गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ को रिलीज से पहले काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आखिरकार फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। यह एक टाइमलूप लव स्टोरी की कहानी को दिखाने वाली फिल्म है। ओपनिंग डे पर फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली। इसके बाद पहले सप्ताह में फिल्म का अच्छा प्रदर्शन रहा। इतना ही नहीं, फिल्म टिकट खिड़की पर लोगों की पहली पसंद बन गई है। इसके आने के बाद अजय देवगन की रेड 2 को दर्शकों की कमी का सामना करना पड़ा।

    भूल चूक माफ के 11वें दिन का कलेक्शन

    राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म के लिए वीकेंड बेहतरीन साबित हुआ। रविवार को मूवी ने 6.35 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, पहले सप्ताह में फिल्म ने कुल 44.1 करोड़ का नेट कलेक्शन भारत में किया।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Collection Day 9: राजकुमार राव की ये 'भूल चूक' हुई माफ, ऑडियंस ने दूसरे वीकेंड खूब बरसाया प्यार

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक राजकुमार राव की फिल्म ने 1.68 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, इस आंकड़े में बदलाव भी हो सकता है। वहीं, कुल कमाई की बात करें, तो फिल्म ने अभी तक 60.63 करोड़ कमा लिए हैं। आगामी दिनों में इस आंकड़े में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म की कहानी क्या है?

    भूल चूक माफ फिल्म की कहानी एक कपल की लव स्टोरी को दिखाती है। फिल्म में राजकुमार राव अपनी प्रेमिका वामिका गब्बी से शादी करने के लिए सरकारी नौकरी भी हासिल कर लेता है। उनकी जिंदगी में सब सही चल रहा होता है। लेकिन स्टोरी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब राजकुमार राव के किरदार को महसूस होता है कि उनकी शादी से एक दिन पहले वाला दिन बार-बार आता है। टाइमलूप का यह चक्कर फिल्म में अभिनेता किस तरह समझते हैं और इसका समाधान कैसे निकालते हैं। यह सब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा। फिल्म क्रिटिक्स से भी मूवी की कहानी को सराहना मिली है।

    ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Box office: दूसरे संडे भूल चूक माफ ने धड़ल्ले से छापे नोट, कलेक्शन में हुआ मोटा इजाफा