Bhool Chuk Maaf Collection Day 9: राजकुमार राव की ये 'भूल चूक' हुई माफ, ऑडियंस ने दूसरे वीकेंड खूब बरसाया प्यार
Bhool Chuk Maaf Collection Day 9 राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ ने लगातार बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई हुई है। फिल्म जिस तरह से अजय देवगन की रेड 2 से मुकाबला कर रही है और अच्छे नंबर छाप रही है ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि ये ग्राफ इतनी जल्दी नीचे आने वाला है। जानिए 9वें दिन का कलेक्शन।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) स्टारर साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) ने दूसरे हफ़्ते में प्रवेश कर लिया है। पिछले चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई स्थिर बनी हुई है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर अच्छी कमाई की इसके बाद वीकडे में थोड़ा सा डाउनफॉल देखने को मिला।
क्या है फिल्म की कहानी?
हालांकि वीकेंड आते-आते फिल्म ने अपनी स्थिति को सुधार लिया और रेड 2 जैसी फिल्म को कड़ी टक्कर देते हुए पकड़ को मजबूत बनाए हुए हैं। भूल चूक माफ की कहानी टाइम लूप की कहानी है जिसमें रंजन नाम का लड़का एक ऐसे भंवर में फंस जाता है जहां से उसके लिए निकलना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। फिल्म की कहानी बनारस के एक छोटे सी जगह की है रंजन (राजुकमार राव) नाम का लड़का तितली (वामिक गब्बी) नाम की लड़की से बहुत ज्यादा प्यार करता है।
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Collection Day 8: वीकेंड पर 'भूल चूक माफ' ने लगाई लंबी छलांग, करारे नोटों से भरी मेकर्स की जेब
परिवार के साथ देखें भूल चूक माफ
दोनों की शादी होने वाली है लेकिन दिक्कत तब शुरू होती है जब रंजन को रोज उठते हुए अपनी हल्दी का फंक्शन दिखता है। अब उसे समझ नहीं आता कि उसके साथ ये क्या हो रहा है। वहीं इन सबसे अंजान तितली नए जीवन के सपने बुनने लगती है। आगे क्या होता है ये कहानी का मुख्य बिंदु है। हल्की फुल्की कॉमेडी के साथ ये एक फैमिली ड्रामा मूवी है।
कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?
भूल चुक माफ को शनिवार को कुल मिलाकर 16.06 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली। शहर के अनुसार देखें तो सबसे ज्यादा जनता चेन्नई में आई जोकि 56 प्रतिशत थी। इसके बाद बेंगलुरु (22.33%), जयपुर (20.33%) और पुणे (19.33%) का स्थान रहा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 दिन पूरे कर लिए हैं और शुक्रवार के बाद आज शनिवार को आंकड़ों में सुधार भी हुआ है। फिल्म ने 9वें दिन 3.78 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 51.13 करोड़ रुपये हो गया।
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार, भूल चूक माफ ने शुक्रवार तक दुनिया भर में 58 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें भारत से 46.35 करोड़ रुपये और विदेशों से 2.1 करोड़ रुपये शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Collection Day 7: गुरुवार को हुई भूल-चूक माफ की बमफाड़ कमाई, बजट से बस 6 करोड़ दूर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।