Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Chuk Maaf Collection Day 7: गुरुवार को हुई भूल-चूक माफ की बमफाड़ कमाई, बजट से बस 6 करोड़ दूर

    Updated: Thu, 29 May 2025 10:46 PM (IST)

    कहते हैं देर आए दुरुस्त आए ऐसा ही कुछ वामिका गब्बी और राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ के साथ भी हुआ है। कई विवादों के बाद ये फिल्म थिएटर में आई और आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। सात दिनों में ये फिल्म अपना बजट निकालने के करीब पहुंच चुकी है।

    Hero Image
    भूल चूक माफ ने 7 दिनों में किया इतना कलेक्शन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चुक माफ' की रिलीज को लेकर काफी विवाद हुआ था। ये फिल्म काफी मशक्कत और डिले होने के बाद 23 मई को थिएटर में रिलीज हुई थी। हालांकि, रेड 2 से टक्कर न लेना फिल्म के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते फ्राइडे को रिलीज हुई भूल चूक माफ को थिएटर में आए गुरुवार को सात दिन पूरे हो चुके हैं। वीकेंड पर तो करण शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म धमाल मचा ही रही है, लेकिन इसी के साथ ऑफिस डेज में भी फिल्म का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर कम नहीं हुआ है, यही वजह है कि मूवी महज 7 दिनों में ही अपना बजट निकालने से बस 6 करोड़ दूर है। गुरुवार को फिल्म के खाते में कितने करोड़ आए, चलिए फटाफट से आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर: 

    सातवें दिन भूल चूक माफ की हुई छप्परफाड़ कमाई 

    7 करोड़ से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत करने वाली कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' को समीक्षकों से भले ही कैसे भी रिव्यू मिले हो, लेकिन फिल्म की कमाई दिन ब दिन बढ़ रही है। खास बात ये है कि वर्किंग डेज पर भी ये फिल्म डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने में सफल रही है। बुधवार के बाद गुरुवार को भी फिल्म बॉक्स ऑफिस सिंहासन पर जमकर बैठी रही। 

    यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Worldwide Collection: भूल चूक माफ ने 6 दिन में ही निकाल लिया बजट! दुनियाभर में की बंपर कमाई

    bhool chuk maaf box office day 7

    Photo Credit- Instagram

    सैकनलिक.कॉम के सामने आए अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, राजकुमार राव और वामिका गब्बी की भूल चूक माफ में रिलीज के 7वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल सिंगल डे में 3.25 करोड़ रुपए कमाए है। एक हफ्ते में इंडिया में फिल्म की कमाई 44.00 करोड़ तक पहुंच चुका है। 

    कितना है भूल चूक माफ का बजट? 

    भूल चूक माफ के बजट की बात करें तो मैडॉक प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म 50 करोड़ में बनी है, जिसमें से 44 फिल्म पहले ही कमा चुकी है और अब बस अपना बजट निकालने के लिए इंडिया में मूवी को और 6 करोड़ रुपए की कमाई करनी है। 

    bhool chuk maaf  collection

    Photo Credit- Instagram

    इंडिया में तेज रफ्तार से दौड़ रही, भूल चूक माफ वर्ल्डवाइड कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है, क्योंकि ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने अभी तक महज 2 करोड़ रुपए कमाए हैं और वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 50  करोड़ तक पहुंचा है। इस फिल्म की कहानी बनारस की है, जहां एक लड़का एक ही टाइम में घूमता रहता है।

    यह भी पढ़ें:  Bhool Chuk Maaf Box Office: भूल चूक माफ के लिए मंगल रहा शुभ, 5वें दिन खाते में आई मोटी रकम

    comedy show banner
    comedy show banner