Bhool Chuk Maaf Collection Day 6: वीकडे पर बदला भूल चूक माफ का गणित, नोट छापने की मशीन बनी Rajkummar Rao की फिल्म
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 6 राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है। फिल्म ने दमदार ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर उस फेज को बनाए रखा है। फिल्म की इस स्पीड को देखकर लग रहा है कि ये बहुत जल्द 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव की गिनती बॉलीवुड में वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर होती है। एक्टर को हाल ही में वामिका गब्बी के साथ फिल्म भूल चूक माफ में देखा गया। फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर इसने धमाकेदार कमाई की। फिल्म ने सिनेमाघरों में 6 दिन पूरे कर लिए हैं और हर बीतते दिन के साथ कमाई में इजाफा हो रहा है।
फिल्म को लेकर पहले हुई थी कंट्रोवर्सी
मिक्स्ड रिएक्शन और फिर कंट्रोवर्सी के बावजूद फिल्म अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब हुई है। फिल्म की कहानी टाइम लूप पर आधारित है जिसमें रंजन यानी राजकुमार राव रोज सुबह उठता है और उसे लगता है कि उसकी हल्दी है। पहले ये फिल्म इस महीने की शुरुआत में रिलीज होने जा रही थी। फिर 'ऑपरेशन सिंदूर' की वजह से मेकर्स ने इसकी सिनेमा रिलीज टालकर इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया। इस फैसले से नाराज पीवीआर आईनॉक्स वालों ने मेकर्स पर 60 करोड़ का मुकदमा ठोक दिया।

ये बड़ी बात है कि मल्टीप्लेक्स चेन और फिल्म के मेकर्स के बीच इस तरह से विवाद देखने को मिला। इसके बाद मामला सुलझा लिया गया और ये तय हुआ कि फिल्म को थिएटर में ही रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Collection Day 4: मंडे टेस्ट में भूल चूक माफ फेल या पास? अचानक बदले कमाई के आंकड़े
किस शहर में सबसे ज्यादा देखी जा रही फिल्म?
वहीं अगर शहर के अनुसार देखें तो फिल्म सबसे अच्छा चेन्नई में परफॉर्म कर रही है। चेन्नई 56.67 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ चार्ट में सबसे ऊपर रहा, उसके बाद जयपुर (38.75%), एनसीआर (30.50%), मुंबई (25%) और पुणे (22.25%) का स्थान रहा। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, इस मजबूत प्रदर्शन ने ‘भूल चूक माफ़’ को शाहिद कपूर की एक्शन ड्रामा ‘देवा’ के इंडियन कलेक्शन को पीछे छोड़ने में मदद की। देवा का कलेक्शन 33.97 करोड़ रुपये था।
(3).jpg)
कितना रहा फिल्म का छठवें दिन का कलेक्शन?
भूल चूक माफ ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन इसका कलेक्शन 9.5 करोड़ रुपये रहा। वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म को इसका भरपूर फायदा मिला और ये 11.5 करोड़ पर आकर रुका। चौथे दिन फिल्म की कमाई 4.5 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 4.75 करोड़ रुपये और छठवें दिन सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक 2.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 39.34 करोड़ रुपये हो चुका है।
कौन-कौन से कलाकार आए नजर?
फिल्म में राजकुमार और वामिका के अलावा सीमा पाहवा, रघुबीर यादव, जाकिर हुसैन और संजय मिश्रा जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आए। फिल्म को दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। वही बैनर जिसने ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ बनाई थी, जो पिछले साल 600 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।