Bhool Chuk Maaf Collection Day 4: मंडे टेस्ट में भूल चूक माफ फेल या पास? अचानक बदले कमाई के आंकड़े
Bhool Chuk Maaf Box Office एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस वामिका गब्बी की लेटेस्ट फिल्म भूल चूक माफ इस वक्त सिनेमाघरों में जारी है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से इस मूवी के लिए ओपनिंग वीकेंड अच्छा गुजरा। अब फिल्म के मंडे की कमाई की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 4: निर्माता दिनेश विजान का प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स मौजूद समय में हिट मूवीज की गारंटी बन गया है। इसके बैनर तले हाल ही में राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर मूवी भूल चूक माफ को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए ओपनिंग वीकेंड तक कमाल की कमाई की।
अब भूल चूक माफ वीक डे में आ गई है और मंडे टेस्ट इसके लिए बड़ी चुनौती रहा। ऐसे में आइए जानते हैं कि सोमवार को असरदार कलेक्शन करने में क्या ये मूवी सफल रही है या नहीं।
सोमवार रहा शानदार
माना जाता है कि जो फिल्म मंडे टेस्ट में पास हो जाती है तो उसके हिट होने के चांसेस उतने ही अधिक रहते हैं। इसी फॉर्मूले को भूल चूक माफ ने भी अपना लिया है और सोमवार के दिन शानदार कलेक्शन करके दिखाया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के चौथे दिन राजकुमार राव की इस मूवी ने करीब 4 करोड़ की बेहतरीन कमाई की है, जो वीक डे के आधार पर असरदार है।
ये भी पढे़ें- Bhool Chuk Maaf Collection Day 3: नोट छापने की मशीन बनी भूल चूक माफ! संडे को खेला कमाई का जबरदस्त दंगल
फोटो क्रेडिट- एक्स
इन आंकड़ों को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में भूल चूक माफ इसी लय से अपना बजट निकालती हुई भी नजर आएगी। बता दें कि मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस फिल्म की कुल लागत 50 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है और अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस और ग्लोबली मिलाकर ये मूवी 40 करोड़ से अधिक नोट छाप चुकी है।
भूल चूक माफ कलेक्शन ग्राफ
दिन | कलेक्शन |
पहला दिन | 7.20 करोड़ |
दूसरा दिन | 9.81 करोड़ |
तीसरा दिन | 11.70 करोड़ |
चौथा दिन | 4 करोड़ |
टोटल | 32.71 करोड़ |
तो इस तरह से राजकुमार राव स्टारर भूल चूफ माफ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन करके दिखाया है। फिल्म की कमाई का ये ग्राफ काफी अच्छा माना जा रहा है कि क्योंकि कम बजट वाली ये टाइमलूप कॉमेडी अपनी छाप छोड़ने में सफल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।