Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bhool Chuk Maaf vs Jaat: जाट को भूल चूक माफ ने दिखाया आइना, दूसरे दिन कमाई में कब्जा लिया बॉक्स ऑफिस

    Updated: Sun, 25 May 2025 06:11 PM (IST)

    Bhool Chuk Maaf Collection Day 2 अभिनेता राजकुमार राव की टाइमलूप कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ इन दिनों सिनेमाघरों में जारी है। रिलीज के दूसरे दिन इस मूवी के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला है। जिसके दम पर इसने सनी देओल की एक्शन थ्रिलर जाट को आइना दिखाया है।

    Hero Image
    भूल चूक माफ वर्सेज जाट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2: स्त्री 2 की अपार सफलता के बाद एक बार फिर से राजकुमार राव दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए लौट आए हैं। उनकी नई फिल्म भूल चूक माफ को हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है, जिसे ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके दम पर रिलीज के दूसरे दिन ही भूल चूक माफ ने सनी देओल स्टारर एक्शन पैक्ड मूवी जाट (Bhool Chuk vs Jaat) को पछाड़ दिया है। आइए जानते हैं कि राजकुमार राव की मूवी ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया है। 

    जाट पर भारी पड़ी भूल चूक माफ

    शुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली भूल चूक माफ मैडॉक फिल्म्स की एक और शानदार पेशकश है, जो फिलहाल दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। ओपनिंग डे पर 7 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली राजकुमार राव की इस मूवी का दबदबा दूसरे दिन भी जारी रहा है। शनिवार को इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट 9.81 करोड़ का कारोबार किया है। जो सनी देओल की जाट से काफी ज्यादा है।

    ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव की फिल्म ने दूसरे दिन Raid 2 को चटाई धूल, जमकर छापे नोट

     

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    दरअसल बीते महीने रिलीज होने वाली जाट ने रिलीज के दूसरे दिन करीब 7 करोड़ की इनकम की थी। इस लिहाज से देखा जाए तो भूल चूक माफ सही मायनों में जाट पर भारी पड़ गई है। ऐसे में कहीं न कहीं एक्शन थ्रिलर पर टाइमलूप कॉमेडी का असर पड़ता दिखा है। 

    • भूल चूक माफ रिलीज के दूसरे दिन की कमाई- 9.81 करोड़

    • जाट रिलीज के दूसरे दिन की कमाई- 7 करोड़

    इस तरह से राजकुमार राव और वामिका गब्बी की इस फिल्म ने करीब 2 करोड़ के अंतर से जाट को पछाड़ दिया है। 

    रविवार का दिन बेहद अहम 

    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से भूल चूक माफ के लिए रिलीज का तीसरा दिन और पहला रविवार बेहद अहम रहने वाला है। ओपनिंग वीकेंड के आधार पर ये फिल्म छुट्टी के दिन का पूरा फायदा उठाकर डबल डिजिट में कमाई करने की पूरी कोशिश करेगी, जिससे मेकर्स को फायदा मिल सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रिलीज के तीसरे दिन भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf Collection Day 3) 10-12 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। 

    ये भी पढ़ें- Kesari Veer Collection Day 2: भूल चूक माफ पर भारी पड़ी सुनील शेट्टी की केसरी वीर? शनिवार को कमाई से किया हैरान