Kesari Veer Collection Day 2: भूल चूक माफ पर भारी पड़ी सुनील शेट्टी की केसरी वीर? शनिवार को कमाई से किया हैरान
Kesari Veer Box Office Collection Day 2 सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म केसरी वीर सिनेमाघरों में भूल चूक माफ के साथ रिलीज हुई। अब इस फिल्म को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं। चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। चार साल बाद सूरज पंचोली ने बॉलीवुड में केसरी वीर (Kesari Veer) मूवी से कमबैक किया है। केसरी वीर की कहानी हमीरजी गोहिल नाम के योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका किरदार सूरज पंचोली ने निभाया है। उनके अलावा फिल्म में सुनील शेट्टी ने भी अहम भूमिका निभाई है।
प्रिंस धीमान के निर्देशन में बनी फिल्म केसरी वीर को 23 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छी रेटिंग मिली है। यहां तक कि IMDb ने तो इसे 8.6 रेटिंग तक दे डाली है। रेटिंग के मामले में तो फिल्म ने बाजी मार ली, लेकिन कमाई में इसका क्या हाल हुआ है, चलिए आपको बताते हैं।
केसरी वीर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस बात में कोई शक नहीं है कि ऐतिहासिक कहानियों को पसंद करने वाले लोग केसरी वीर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस फिल्म को वैसा बज नहीं मिला, जैसा बाकी बॉलीवुड फिल्मों को मिलता है। ऊपर से दो फिल्मों के साथ क्लैश हुआ जिसने इसकी कमाई पर भी असर डाला है।
यह भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव की फिल्म ने दूसरे दिन Raid 2 को चटाई धूल, जमकर छापे नोट
सैकनिल्क के मुताबिक, केसरी वीर पहले दिन एक करोड़ कमा पाने में असफल हुई। फिल्म की कमाई लाखों में ही सिमट गई। इसने पहले दिन यानी शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 25 लाख रुपये की कमाई की थी। आमतौर पर वीकेंड में फिल्मों को अच्छी-खासी हाइप मिल जाती है, लेकिन केसरी वीर के साथ कुछ ऐसा नहीं हुआ। इसने शनिवार को सिर्फ 26 लाख रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म का कलेक्शन 51 लाख रुपये हो गया है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक आंकड़े शेयर नहीं किए हैं।
भूल चूक माफ ने मार ली बाजी
बात करें राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर कॉमेडी मूवी भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) की तो इस फिल्म ने दर्शकों को लुभा पाने में कामयाबी हासिल की। पहले दिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपये से खाता खोला और शनिवार को 2 करोड़ की बढ़ोतरी हुई, यानी 9 करोड़ रुपये की कमाई की। दो दिन में फिल्म का कलेक्शन 16 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।