Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव की फिल्म ने दूसरे दिन Raid 2 को चटाई धूल, जमकर छापे नोट

    Updated: Sat, 24 May 2025 09:07 PM (IST)

    Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2 राजकुमार राव ने अपनी फिल्म स्त्री 2 से सभी को चौंका दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 627.50 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया। वहीं अब उनकी फिल्म भूल चूक माफ ये जादू कायम करने में कामयाब हो पाएगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी।

    Hero Image
    भूल चूक माफ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। टाइम लूप की कहानी लेकर आई राजकुमार राव (RajKummar Rao) की फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) बॉक्स ऑफिस पर स्लो स्टार्ट के साथ स्पीड पकड़ने की ओर बढ़ रही है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 करोड़ का कलेक्शन किया। राजकुमार राव के अलावा फिल्म में वामिका गब्बी और सीमा पाहवा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइम लूप में फंसी फिल्म की कहानी

    फिल्म की कहानी वाराणसी के प्लॉट पर गढ़ी गई है जिसमें फंतासी, रोमांस और कॉमेडी का मिश्रण देखने को मिलेगा। कहानी रंजन नामक एक आशावादी रोमांटिक लड़के की है, जिसे तितली नाम की लड़की से बेइंतहा मोहब्बत हो जाती है। हालांकि रंजन उस वक्त मुश्किल में पड़ जाता है जब हर दिन उठने के समय उसकी हल्दी की रस्म ही हो रही होती है। इस रहस्यमय चक्र से वो बाहर ही नहीं आ पाता है। दुल्हन तितली इस बात से अनजान रहती है।

    यह भी पढ़ें : Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव से कहां हुई भूल? पहले दिन कॉमेडी फिल्म का हुआ बुरा हाल

    वहीं अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 6.97 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 13.97 करोड़ रुपये हो गया है।

    क्या था राजकुमार राव की दूसरी फिल्मों का कलेक्शन

    इस फिल्म ने राजकुमार की पिछली फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से बेहतर प्रदर्शन किया है। सैकनिल्क के अनुसार विक्की विद्या ने पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, यह राजकुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 से काफी पीछे है। स्त्री 2 ने पहले दिन 51.8 करोड़ और दूसरे दिन 31.4 करोड़ रुपये कमाए थे। दोनों ही फिल्में पिछले साल सिनेमाघरों में आई थीं।

    फिल्म को लेकर हुआ था काफी ज्यादा विवाद

    अपनी रिलीज से कुछ हफ्ते पहले, भूल चूक माफ़ विवादों में घिर गई थी। दिनेश विजान के प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स ने घोषणा की थी कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी और 16 मई को प्राइम वीडियो पर डिजिटल रिलीज होगी। इसके बाद इस पर 60 करोड़ का केस ठोक दिया गया। बाद में मामला सुलझ गया।

    यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Review: निर्देशक की 'भूल' के कारण राजकुमार से हुई 'चूक'? क्या है फिल्म की कहानी