Bhool Chuk Maaf Collection Day 8: वीकेंड पर 'भूल चूक माफ' ने लगाई लंबी छलांग, करारे नोटों से भरी मेकर्स की जेब
Bhool Chuk Maaf Collection Day 8 राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म 23 मई को रिलीज हुई थी और पहले दिन फिल्म को बहुत अच्छी ओपनिंग मिली थी। कॉमेडी और रोमांस से भरपूर इस फिल्म की कहानी टाइम लूप पर आधारित है। फिल्म की आठवें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी(Wamiqa Gabbi) की कॉमेडी ड्रामा फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) ऑडियंस को आकर्षित करने में सफल रही। एक स्मॉल टाउन लव स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से बड़ी फिल्मों को टक्कर दी है भूल चूक के लिए ये बड़ी बात है। फिल्म में ह्यूमर और इमोशन्स का बेहतरीन मिश्रण दिखाया गया है।
करण शर्मा हैं फिल्म के निर्देशक
फिल्म का कहानी टाइम लूप की कहानी जिसके भंवर में रंजन यानी राजकुमार राव फंस जाता है। रंजन की शादी तितली यानी वामिका गब्बी से होने वाली है। घर में शादी का कार्यक्रम चल रहा है और रोज उसे यही लगता है कि उसकी हल्दी का फंक्शन है। इस जंजाल से वो बाहर ही नहीं आ पाता है। वहीं तितली इस बसे बिल्कुल अंजान है। निर्देशक करण शर्मा ने अपने डेब्यू के लिए जरूर नया और अलग-थलग विषय चुना, मगर वो इस विषय के अनुरूप कहानी और स्क्रीनप्ले गढ़ नहीं पाए।
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Collection Day 7: गुरुवार को हुई भूल-चूक माफ की बमफाड़ कमाई, बजट से बस 6 करोड़ दूर
कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?
23 मई को रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ की ओपनिंग के साथ बेहतरीन कमाई की। वीकेंड पर ये नंबर और भी बेहतरीन हो गए। शनिवार को फिल्म ने 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया और रविवार को ये आंकड़ा बढ़कर 11.5 करोड़ रुपये पहुंच गया। सिंगल डे के हिसाब से फिल्म का ये सबसे अधिक कलेक्शन था। वहीं फर्स्ट वीक के अंत तक फिल्म ने 44.1 करोड़ का कुल कलेक्शन कर लिया। इससे एक बात को साफ हुई कि फिल्म को वर्ल्ड ऑफ माउथ का बहुत फायदा मिला है जिसने इसके फेवर में काम किया। वहीं सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स की बात करें तो फिल्म आठवें दिन 2.21 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 46.31 करोड़ रुपये हुआ है। एक अंदाजा लगाए तो वीकेंड का फिल्म को भरपूर फायदा मिलेगा और सेंचुरी तो ये मार ही लेगी।
अन्य फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो भूल चूक माफ अक्षय कुमार की केसरी 2 से बस कुछ ही फासले की दूरी पर रह गई।
छावा: 225.28 करोड़
सिकंदर: 115 करोड़
स्काईफोर्स: 99.70 करोड़
रेड 2: 98.89 (8 दिन)
जाट: 62.24 (8 दिन)
केसरी चैप्टर 2: 46.54 करोड़
भूल चूक माफ: 45.41 करोड़
देवा: 28.17 करोड़
सनम तेरी कसम रि-रिलीज: 26.85 करोड़
द डिप्लोमैट: 19.45 करोड़
फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा संजय मिश्रा,सीमा पाहवा,ज़ाकिर हुसैन,रघुबीर यादव,इश्तियाक खान और प्रगति मिश्रा नजर आए।
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Collection Day 6: वीकडे पर बदला भूल चूक माफ का गणित, नोट छापने की मशीन बनी Rajkummar Rao की फिल्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।